नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ दुनियाभर के क्रिकेटर्स भी माही को उनके जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. लेकिन वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स में उनके साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने माही को उनके जन्मदिन पर एक खास गिफ्ट दिया है. थाला के स्पेशल डे पर उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए ब्रावो ने हेलीकॉप्टर 7 गाना रिलीज़ किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सोमवार की शाम ब्रावो का गाना शेयर किया.
हेलीकॉप्टर 7 ने उड़ान भर ली है- CSK
CSK ने ब्रावो के गाने को शेयर करते हुए लिखा, ‘हेलीकॉप्टर 7 ने उड़ान भर ली है. ड्वेन ब्रावो का थाला एमएस धोनी को ट्रिब्यूट. हैप्पी बर्थडे एमएस धोनी.’
धोनी की उपलब्धियों पर बेस्ड है ‘हेलीकॉप्टर 7 गाना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रावो ने हेलीकॉप्टर 7 गाने में इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला है. इस गाने में ब्रावो ने माही के संघर्ष से लेकर उनके ICC के तीनों खिताब जीतने तक का जिक्र किया है. यह किसी से छुपा नहीं है कि ब्रावो खुद धोनी के एक बड़े प्रशंसक हैं और आईपीएल में दोनों के बीच ज़बरदस्त बॉन्डिंग भी देखने को मिलती है.
देखिए ब्रावो का हेलीकॉप्टर 7 गाना
The Helicopter 7 has taken off! @DJBravo47‘s tribute to #Thala @msdhoni, his brother from another mother! #HappyBirthdayDhoni #WhistlePodu ???????? pic.twitter.com/KAs8gGFIzt
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) July 6, 2020
गौरतलब है कि ब्रावो के इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के इस गाने को शेयर करने के कुछ देर बाद ही ये वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर लाखों लोग अब तक इस गाने को देख और शेयर कर चुके हैं. क्रिकेट में कई कीर्तिमान रचने वाले ब्रावो संगीत जगत में भी कामयाबी की नई इबारत लिख रहे हैं. इससे पहले ब्रावो ने ‘डीजे ब्रावो’ नाम का गाना कम्पोज़ किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
यह भी पढ़ें-
Happy Birthday MS Dhoni: ये 11 रिकॉर्ड्स बताते हैं कि टीम इंडिया को नहीं मिल सकता कोई दूसरा धोनी
स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर बोले- अगले सीजन से पहले 100 प्रतिशत फिट हो जाऊंगा