Sushant Singh Suicide Case: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में उनके फैन्स सहित कई नेताओं ने सीबीआई जांच की मांग की थी. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने अब साफ़ कर दिया है कि यह मामला सीबीआई जांच के लिए ट्रान्सफर नहीं होगा. सूबे के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस मामले को संभालने में सक्षम है.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख ने बताया कि मुंबई पुलिस ‘बिजनेस राइवलरी’ के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस बॉलीवुड एक्टर की मौत(Sushant Singh Suicide Case) के मामले की विस्तृत जांच कर रही है और कई लोगों के बयान दर्ज कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को सीबीआई को देने की कोई जरूरत नहीं है.
Mumbai police are investigating the case. It will not be transferred to Central Bureau of Investigation (CBI): Anil Deshmukh, Maharashtra Home Minister on #SushantSinghRajput‘s death case pic.twitter.com/RCPDDMvF2t
— ANI (@ANI) July 29, 2020
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में कहा कि हमारे पुलिस अधिकारी मामले की सही दिशा में जांच करने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस बिजनेस में दुश्मनी के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस अब तक इस मामले में दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें रिया चक्रवर्ती, फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश, छाबड़ा और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं.
बतौर रिपोर्ट्स, शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि उनका अवसाद(Depression) के लिए इलाज चल रहा था. इस सब के बीच सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मंगलवार को पटना के राजीवनगर पुलिस स्टेशन में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. उन्होंने एक्ट्रेस चक्रवर्ती पर अपने बेटे सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. केस दर्ज होते ही पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम पूछताछ के लिए मुंबई रवाना हो गई है.
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut का खुलासा, रिया चक्रवर्ती कर रहीं है सुशांत का फोन यूज…