Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी देखी जा रही है और सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की बढ़त देखी जा रही है. मेटल्स, आईटी और बैंक शेयरों की मजबूती के आधार पर शेयर बाजार में मजबूती देखी जा रही है. आज भी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर हरे निशान में ही है और शुरुआती कारोबार में 15-16 रुपये प्रति शेयर की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
कैसे खुला बाजार
आज की ट्रेडिंग की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 188.04 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 38,122.77 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 46.45 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 11,178.25 पर कारोबार कर रहा है.
आज कैसा है एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में आज मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है और जापान का निक्केई करीब 0.35 फीसदी बढ़त के साथ 22,800 के करीब बना हुआ था. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स भी 0.92 फीसदी की अच्छी तेजी के साथ देखा जा रहा है. आज के कारोबार में हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है. कोरिया का कोस्पी 1.67 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है. वहीं चीन के शंघाई कम्पोजिट को देखें तो ये 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेडिंग करता देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा तेजी ताइवान के बाजार में देखी जा रही है और ये 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता देखा जा रहा है.
कल अमेरिकी बाजारों में भी दिखा था उछाल
कल अमेरिकी बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार देखा गया था. नैस्डेक में करीब 175 अंकों का उछाल देखा गया था और डाओ जोंस में भी मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ था. डाओ फ्यूचर्स में भी 100 अंकों की मजबूती दर्ज की जा रही है.
कैसी है निफ्टी की स्थिति
निफ्टी को देखें तो इसके 50 में से 36 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 14 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही है. चढ़ने वाले टॉप 5 शेयरों में टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल और इंडसइंड बैंक के नाम शामिल हैं. वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल, जी लिमिटेड, ग्रासिम, ओएनजीसी और पावर ग्रिड के नाम हैं.
बैंक निफ्टी में जोरदार उछाल
आज बैंक शेयरों की तेजी की बदौलत बैंक निफ्टी में जोरदार उछाल देखा जा रहा है और ये 233.65 अंक यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 22,082.40 पर कारोबार कर रहा है. बैंक शेयरों में इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के नाम चढ़ने वाले शेयरों में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
बीते वित्त वर्ष में बैंक धोखाधड़ी के 84,545 मामले आए, 1.85 लाख करोड़ रुपये फंसे-RBI ने दी जानकारी
सोना 905 रुपये के उछाल के साथ बंद, चांदी में 3,347 रुपये की जबरदस्त तेजी
इंडिगो ने किया एलान, सीनियर एंप्लाइज की सैलरी में करेगी 35 फीसदी तक कटौती