भले सचिन पायलट खेमे के बगावत के बावजूद अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में कामयाब हो गए हो. लेकिन राजस्थान में सियासी उठापटक के हालात अब तक बने हुए है. इसी बिच गुर्जर समाज के सचिन पायलट के समर्थन में बैठक की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि हरियाणा के गुरुग्राम में सचिन पायलट के समर्थन में पंचायत की जाएगी, जिसमें कई राज्यों से गुर्जर समाज के लोग शरीक होंगे.
कहा जा रहा है कि 26 जुलाई को गुरुग्राम के सोहना के रिठोज गाँव मे गुर्जर समाज के लोगों ने बैठक बुलाई है. इसमें अब तक हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के गुर्जर समाज के लोगो के शामिल होने की बात सामने आई है.
कयास लागाये जा रहे है कि इस बैठक में राजस्थान के सभी गुर्जर विधायको को कहा जाएगा कि वो सचिन पायलट को अपना समर्थन दे. और यदि वो ऐसा नहीं करते है तो विधायको का सामाजिक तौर पर बहिष्कार किया जाएगा. बता दें कि राजस्थान में कुल 9 विधायक गुर्जर समाज से आते है. जो इस वक़्त निर्णायक भूमिका निभा सकते है.
उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट अपने वक़्त में गुर्जर समुदाय के बड़े नेता रहे है. यही वजह है कि इस समाज में सचिन पायलट का भी दबदबा कायम है. और ऐसे वक़्त में जब सचिन पायलट अपने दांव में पिछड़ते नजर आ रहे है और उनके राजनितिक भविष्य पर सवाल उठने लगे है. तब गुर्जर समाज के लोगो उनके लिए एक मजबूत कड़ी की तरह काम कर सकते है.
हालंकि, कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बिच इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि क्या कोरोना काल में इस तरह के बैठक की इजाजत मिलेगी और इसमें कितने लोग शामिल होंगे.
इससे पहले जब कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से बर्खास्त किया था , तब भी राजस्थान के गुर्जर बाहुल्य इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई थी. क्योंकि राज्य में 2018 विधानसभा चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद जब कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री के तौर पर अशोक गहलोत का नाम आगे किया गया. तब सचिन पायलट के समर्थन में गुर्जर समुदाय के लोगो ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जमकर बवाल काटा था.