मध्यप्रदेश: शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद उन्हें शनिवार को ही एम्बुलेंस के जरिये भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आज सीएम शिवराज ने अस्पताल से ही एक विडियो जारी कर खुद को स्वस्थ्य बताते हुए लोगो को कोरोना से नहीं डरने की सलाह दी है. उन्होंने अपील की है कि जिन लोगों में कोरोनोवायरस के लक्षण दिख रहे हैं वे अपना टेस्ट जरूर कराएं. मुख्यमंत्री ने लोगो को विश्वास दिलाया कि डरने की कोई आवश्यकता नहीं है.
रविवार को अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा किये एक विडियो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नीले रंग के एक गाउन में बिस्तर पर बैठे नजर आए. शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो में कहा,” मैं पूरी तरह से ठीक हूं, कोरोनोवायरस योद्धाओं का समर्पण, जो निस्वार्थ रूप से अपने जीवन को खतरे में डालते हैं, प्रशंसनीय है. मैं राज्य के सभी कोरोनोवायरस योद्धाओं को सलाम करता हूं जो अपने रोगियों के लिए काम कर रहे हैं.”
प्रिय प्रदेशवासियों, आपको #COVID19 से डरने की जरूरत नहीं है। लक्षण प्रकट होते ही टेस्ट कराएं और पॉजिटिव होने पर तत्काल इलाज शुरू करवाएं तो कोरोना पर विजय अवश्य मिलेगी।
इससे लड़ने का प्रमुख अस्त्र है, मास्क और दो गज की दूरी। इन अस्त्रों का प्रयोग अवश्य करें। #MPFightsCorona pic.twitter.com/Pyu2h6gAia
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2020
मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोनोवायरस के लक्षण पाए जाने पर जल्द से जल्द जांच करवाने की अपील करते हुए कहा कि,”यदि आप संक्रमित हैं, तो डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. लक्षणों को छिपाएं नहीं, लेकिन तुरंत डॉक्टरों को बताएं, ताकि उपचार शुरू किया जा सके. समय पर उपचार आपको स्वस्थ बना देगा.”
इससे पहले रविवार को ही अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किये एक दूसरे वीडियो में चौहान टीवी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम ‘मन की बात’ देखते नजर आए. उनके साथ दो मेडिकल कर्मचारी पास खड़े दिखे. उल्लेखनीय है कि शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. मुख्यमंत्री ने लोगो को नसीहत देते हुए कहा था कि बस थोड़ी सी लापरवाही कोरोनोवायरस को दावत देती है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 27000 से अधिक कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके है.