कोरोना महामारी से पूरा देश बेहाल है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल (arjun meghwal) ने ब्रांडेड ‘पापड़’ को बाजार में उतारा है । इतना ही नहीं साथ ही उनका दावा है कि ये पापड़ (bhabhi ji papad) कोरोना से लड़ने के लिए शरीर में एंटीबॉडी विकसित करने में सक्षम हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें ‘पापड़’ ब्रांड लॉन्च करते हुए और इसके स्वास्थ्य लाभों के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है। इस वायरल वीडियो में उन्होंने यह भी कहा कि इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बनाया गया है।
वायरल वीडियो जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल (arjun meghwal) को पापड़ ब्रांड लॉन्च करते हुए देखा जा सकता है और जिसमें वह कह रहे हैं,” मेरे साथी देशवासियों, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत, एक पापड़ निर्माता ने भाभीजी नाम का एक ब्रांड निकाला है जो कोविद -19 से लड़ने के लिए आवश्यक एंटीबॉडी विकसित करने में मदद करता है। वायरल के प्रकोप के खिलाफ हमारी लड़ाई में यह पापड़ सहायक होगा।”
जिस कंपनी ने इस पापड़ का निर्माण किया है, वह बीकानेर से है और उसका दावा है कि पापड़ में गिलोय और अन्य प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले तत्व हैं।
लॉन्च का यह वीडियो शुक्रवार को सामने आया और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मेघवाल के पापड़ लॉन्चिंग को लेकर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने कहा है कि दुनियाभर के वैज्ञानिक अब तक इलाज नहीं ढूंढ पाए लेकिन मेघवाल जी ने खोज लिया है।
इसपर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा, “ये लोग सरकार में चुने गए मंत्री हैं, भाभीजी पापड़ खाने से कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी।”
साथ ही एक ट्विटर उपयोगकर्ता और सेवानिवृत्त सिविल सेवक एनएन ओझा ने कहा, “भारत को अब कोरोना के लिए किसी वैक्सीन की आवश्यकता नहीं है। मोदी सरकार के मंत्री अर्जुन मेघवाल ने भाभीजी पापड़ पहले ही लॉन्च कर दिया है कि जब खाया वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी का उत्पादन करेगा। श्री मेघवाल चिकित्सा में नोबेल के लिए नागपुर के उम्मीदवार हैं।”
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेता ऐसा विचित्र समाधान लेकर आए इस महीने की शुरुआत में, पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद दिलीप घोष ने कोविड-19 से लड़ने के लिए गोमूत्र पीने की बात की थी। इसके अलावा कांग्रेस नेता रविचंद्र गट्टी ने भी वायरस से लड़ने के लिए अजीब उपाय सुझाया था। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 90 मिली रम और दो आधे फ्राईड आमलेट पीने से कोई भी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति ठीक हो सकता है।
नेताओं की यह सब बातें ऐसे समय में आ रहीं हैं जब देश में कोरोनावायरस के मामलों में उच्च स्तर पर हैं। ऐसे में नेताओं का कोरोना को लेकर खोखले दावे करना सिर्फ जनता के साथ खिलवाड़ करना है। यह काफी निंदनीय है।
भारत में कोरोना वायरस
शुक्रवार से, भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 49,310 मामले दर्ज किये गए और जिसमें से 740 लोगों की मौतों हो गयी। महाराष्ट्र में 3,47,502 कोरोनावायरस (coronavirus) के मामले सामने आए हैं, जो देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे अधिक हैं। तमिलनाडु से अब तक कुल 1,92,964 मामले सामने आए हैं, जबकि दिल्ली में 1,27,364 कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, गुरुवार को कोरोनावायरस के लिए 3,52,801 नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक कुल 1,54,28,170 नमूनों का परीक्षण किया गया है।