Rajasthan: शुक्रवार का दिन भी राजस्थान की सियासत में उठापटक भरा रहा. सुबह से ही गहलोत कैंप में मचे हलचल के बाद दोपहर को आख़िरकर 95 समर्थक विधायकों को 3 स्पेशल चार्टर प्लेन के जरिये जैसलमेर भेजा गया. यहां उन्हें फाइव स्टार होटल सूर्यगढ़ में ठहराया गया है. विधायकों के साथ खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जैसलमेर पहुंचे हैं. जैसलमेर जाने के क्रम में जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हमारा काम गवर्नेंस देना है. लेकिन इस समय हमारे लिए सरकार बचाना भी जरूरी है.
सीएम गहलोत ने जयपुर एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- अमित शाह जी आपको यह क्या हो गया है? हर वक्त सोचते हैं कि सरकार कैसे गिराऊं? उन्होंने कहा, अमित शाह का नाम इसलिए लेता हूं, क्योंकि फ्रंट पर वही आते हैं. चाहे गोवा हो या मणिपुर हो. इसलिए कहना पड़ता है अमित शाह जी आपको क्या हो गया है? आप रात-दिन जागते हुए हर वक्त सोचते हैं कि सरकार कैसे गिराऊं?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा पूरे देश को राजस्थान(Rajasthan) का घटनाक्रम पता है. भाजपा नेता कैसा खेल खेल रहे हैं. हमारे साथियों को साजिश करके मानेसर में रखा गया है. माहौल ऐसा बन गया कि राजस्थान में क्या हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, मंत्री आते-जाते रहेंगे. हम सरकार में लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार बचाना जरूरी है, क्योंकि केंद्र सरकार खुद लग गई है. इसके बावजूद हम सरकार चला रहे हैं.
कोरोना काल में सरकारी कामकाज को लेकर किये गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हम गवर्नेंस पर किसी भी तरह से फर्क नहीं पड़ने दे रहे. उन्होंने कहा कि अपने मंत्रियों के साथ कल जयपुर आ जाएंगे. मैं और मेरे मंत्री जयपुर में ही रहेंगे. जैसलमेर में सिर्फ विधायक रहेंगे. सीएम ने कहा कि हमारा काम गवर्नेंस देना है. लेकिन इस समय हमारे लिए सरकार बचाना भी जरूरी है. हम लोग लोकतंत्र को बचाने में लगे हुए हैं. कांग्रेस है, जो लोकतंत्र को बचा रही है.
विधायकों के जैसलमेर शिफ्टिंग पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि विधायक एक ही जगह पर रहकर तनाव में आ गए थे, इसलिए उन्हें शिफ्ट करना पड़ा. इससे दबाव कम होगा. सभी विधायक पिछले 18 दिन यानी 13 जुलाई से जयपुर के फेयरमॉन्ट होटल में ठहरे थे.
CM गहलोत बोलें- हॉर्स ट्रेडिंग के ऑडियो पर शक तो हम अमेरिका की FSL से भी जांच को तैयार है
उल्लेखनीय है कि राजस्थान (Rajasthan) की अशोक गहलोत सरकार सचिन पायलट सहित अपने 19 विधायकों के बगावत का सामना कर रही है. पायलट कैंप के सभी विधायक हरियाणा के मानेसर स्थित रिसोर्ट में ठहरे हुए है. विधानसभा सत्र के तारीख की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने विधायकों को एकजुट करने में लगे है. बताया जा रहा है कि सत्र आहूत होने पर कांग्रेस सदन में कॉन्फिडेंस मोशन ला सकती है. जिससे अगले 6 महीने के लिए सरकार पर मंडरा रहा खतरा ख़त्म हो जाये.