बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनॉन आज अपना 30वां जन्मदिन (kriti sanon birthday) मना रही हैं। 27 जुलाई, 1990 को दिल्ली में जन्मी कृति पिछले कुछ समय से लगातार हिट फिल्में दे रही हैं। कृति ने बी.टेक की डिग्री हासिल की है। कृति ने अपने करियर की शुरुआत टॉलीवुड में महेश बाबू के साथ की थी। बॉलीवुड में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ 2014 में आयी फिल्म ‘हीरोपंती’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद कृति ने बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम करना शुरू किया। इतने कम समय में कृति सेनॉन ने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है। यही वजह है जो कृति सेनॉन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड भी शानदार है।
कृति के पिता CA हैं। वहीं कृति की मां दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। पंजाबी परिवार में जन्मी कृति सेनन की बहन नुपुर सेनॉन हैं। कृति सेनॉन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं। उन्होंने नोएडा के कॉलेज से बी.टेक किया है।
वहीं अगर बात करें कृति की बहन तो कृति सेनॉन की बहन नुपुर सेनन भी बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। हालांकि अभी तक किसी प्रोजेक्ट का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन नुपुर अक्षय कुमार के साथ फिलहाल सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं। यह गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ।
कृति सेनन के बारे में ख़ास बातें –
कृति ने नोएडा बी.टेक से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।कृति ने अपने करियर की शुरुआत साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म नेनोक्काडाइन से की थी। ये एक टॉलीवुड की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी।
इसके बाद एक्ट्रेस कृति सेनन ने फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में कृति टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आई। ये फिल्म अल्लू अर्जुन की साउथ इंडियन फिल्म की हिंदी रीमेक थी। फिल्म हीरोपंती के लिए कृति को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था।
अभिनेत्री कृति सेनॉन ने अब तक 4 हिट फिल्में दी है। वहीं उन्होंने फिल्म कलंक में आइटम नबंर भी किया है। इस साल रिलीज हुई कृति की फिल्म लुका छुपी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। बॉलीवुड में कृति सेनॉन ने हीरोपंती, दिलवाले, बरेली की बर्फी, लुका छिपी और हाउसफुल 4 जैसी हिट फिल्में दी हैं।
बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कृति सेनोन एक ट्रेन्ड कथक डांसर है और स्टेट लेवल के बॉक्सर भी रह चुकी हैं।
कृति सेनॉन और सुशांत सिंह राजपूत ने एक साथ फिल्म राबता में काम किया। इस फिल्म के बाद कृति और सुशांत का नाम भी जुड़ा। हालांकि इस बात को कभी दोनों ने माना नहीं । लेकिन सुशांत के जाने के बाद कृति सेनॉन काफ दुखी नजर आईं।कृति ने लगातार सुशांत के लिए पोस्ट लिखे। जिनसे साफ पता चलता है कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी।