प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम लोकसभा में जीएसटी बिल पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि जीएसटी बिल का मतलब ग्रेट स्टेप्स बाय टीम इंडिया है. यह बिल साबित करेगा कि आखिरकार कंज्यूमर ही किंग होगा. बिल देश की गरीबी से लड़ने के लिए गरीबों की फौज की मदद करेगा. इसलिए बिल के तहत गरीबों के काम आने वाली चीजों को कर के दायरे से बाहर रखा जा रहा है.
पीएम मोदी ने जीएसटी पर सदन में कहा-
– जीएसटी बिल पर आम सहमति के लिए सभी दलों का हार्दिक धन्यवाद.
– टैक्स टेररिज्म से मुक्ति की दिशा में अहम कदम है जीएसटी बिल.
– 90 राजनीतिक दलों ने मंथन कर हमें यहां तक पहुंचाया.
– जीएसटी बिल पर कामयाबी पर पहले की सभी सरकारों का भी बड़ा योगदान है.
– जीएसटी बिल पर कौन जीता या कौन हारा का सवाल व्यर्थ है.
– जीएसटी बिल का मतलब है कि ‘ग्रेट स्टेप टुवार्ड्स ट्रांसफॉर्मेशन’ और ‘ग्रेट स्टेप टुवार्ड्स ट्रांसपेरेंसी’ इन इंडिया.
– यह सही है कि किसी राजनीतिक दल ने इसका विचार किया और कई राजनीतिक दलों ने इसमें सुधार किया.
– एक देश में, एक मंच, एक मत, एक मंत्र और एक कर बन कर उभरा है जीएसटी बिल.
– राज्यसभा में जीएसटी बिल पर वोटिंग में हम अंकगणित में कमजोर होते हुए सबकी मदद से आगे बढ़े.
– राज्यों का केंद्र पर भरोसा बढ़ा. लोकतंत्र की जीत है यह. यह सिर्फ बहुमत की नहीं सहमति की यात्रा है.
– जीएसटी बिल को हमने से किसी ने भी राजनीतिक मत को शिकार न होकर राष्ट्रनीति को महत्व दिया.
– बिल को लेकर शिकायतों के बावजूद सभी दलों ने इस पर आगे बढ़कर देश की भलाई को लेकर अहम कदम उठाया.
– हम जीएसटी पर बहुमत के आधार पर नहीं आम राय के आधार पर आगे बढ़ना चाहते थे.
– जीएसटी बिल का मतलब कंज्यूमर इज किंग.
– इस बिल की वजह से छोटे उत्पादकों को सुरक्षा की गारंटी मिलेगी.
– कंज्यूमर की मजबूती से ही देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.
– मैन, मशीन, मैटेरियल, मनी और मिनट्स का ऑप्टिमम इस्तेमाल से देश में अवसरों की बाढ़ आएगी.
– जीएसटी बिल से करों में एकरुपता आएगी.
– देश में हर राज्य एक-दूसरे से जुड़े होकर ही कारोबार करते हैं.
– राज्यों के बीच में होने वाली कारोबारी कठिनाइयों को दूर करने में जीएसटी बिल से मदद मिलेगी.
– एक कर से देश के राज्यों की आय बढ़ेगी.
– देश के पूर्वी राज्यों को आगे बढ़ाकर ही हम एक साथ मजबूत ह सकेंगे.