Lockdown in Tamilnadu: देशभर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बिच पहले महाराष्ट्र और अब तमिलनाडु में भी उसी तर्ज पर लॉकडाउन के अवधि को बढ़ा दिया गया है. तमिलनाडु में लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान रविवार को प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा. हालाँकि इस दौरान कई चीजों पर लगी पाबंदियों को हटाया भी गया है. बता दें कि इससे पहले बुधवार रात को देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी राज्य सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है.
तमिलनाडु में इस लॉकडाउन एक्सटेंशन(Lockdown Extension) के दौरान वैसे संस्थान जो मौजूदा वक्त में 50 फीसदी स्टाफ के साथ ऑफिस में काम कर रहे हैं. उन्हें यह संख्या 75 फीसदी तक करने की छूट दी गई है. राज्य सरकार ने इसको लेकर जारी किये गए नए एडवाइजरी में बताया है कि इस लॉकडाउन में खासकर सख्ती सिर्फ कंटेंमेट जोन में लागू की गई है.
राज्य सरकार की ओर से जारी किये गए एडवाइजरी में कहा गया है कि एक अगस्त से बिना एसी वाले होटलों में 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ लोगों को खाना खिलाया जा सकता है. हालांकि इस दौरान होटल प्रबंधन को सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है. अगर समय की बात करें तो सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक होटल में खाना खाने की छूट होगी. जबकि रात नौ बजे तक होम डिलीवरी भेजा जा सकेगा. इसके बाद होटल संचालन करने पर रोक लगाईं गई है.
इसके अलावा धार्मिक स्थलों का जिक्र करते हुए राज्य सरकार ने एडवाइजरी में बताया है कि सभी मंदिर, मस्जिद और चर्च, जिनकी रेवेन्यू 10,000 से कम है वो लोगों के लिए खोले जा सकते हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) को फॉलो करना होगा. जिसमे मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक के तमाम एहतियाती कदम शामिल है.
सूबे की पलानीस्वामी सरकार ने लॉकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन्स में कहा है कि सब्जी की दुकानें शाम सात बजे तक खोली जा सकेंगी. जबकि फर्नीचर, टैक्सटाइल और अन्य अकेली दुकानों को ही इसी वक़्त तक खोलने की इजाजत मिलेगी. जबकि इस दौरान शौपिंग मॉल्स पर पाबंदी जारी रहेगा.
पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड तोड़ नए मामले
भारत में कोरोना वायरस का कहर दिनोंदिन कम होने के सिवाय बढ़ते ही जा रहा है. गुरुवार को कोरोनावायरस ने देश में नए मामले के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. पिछले 24 घंटे में 52 हजार से भी अधिक मामले सामने आये है. जबकि इतने ही समय में 775 मरीजों की इस वायरस के चपेट में आने से मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 52,000 से भी अधिक मामले