इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का 13वां सीजन इस बार भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में होगा, क्योंकि भारत में कोरोना वायरस महामारी काफी खराब स्थिति में है। यही कारण है कि जो आईपीएल भारत की सरजमीं पर 29 मार्च से 24 मई के बीच होना था, लेकिन महामारी ने काम खराब कर दिया। ऐसे में बीसीसीआई को मजबूरी में आईपीएल (IPL 2020) को विदेश में आयोजित करान का फैसला लेना पड़ा है।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की थी कि टूर्नामेंट 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। आईपीएल चेयरमैन ने ये भी बताया था कि आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल की तारीख (IPL 2020 Final Date) में अब बदलाव किए जाने की संभावना है। टी20 विश्व कप 2020 के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई को आईपीएल के लिए विंडो मिली थी।
पहली बार होगा वीक डे पर फाइनल (IPL 2020 Final Match Date)
बीसीसीआई ने पहले घोषणा की थी कि आईपीएल का 13वां सीजन करीब दो महीने (51 दिन) चलेगा, लेकिन मौजूदा मीडिया रिपोर्ट्स में पाया गया है कि आईपीएल के फाइनल की तारीख (IPL 2020 Final Date) को दो दिन खिसकाया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब आईपीएल 2020 का फाइनल 8 नवंबर(रविवार) को नहीं, बल्कि 10 नवंबर(मंगलवार) को खेला जाएगा। आईपीएल के अब तक 12 साल के इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ है, जब फाइनल मुकाबला वीक डे पर खेला गया हो।
यह भी पढ़े – हार्दिक पांड्या बने पिता, पत्नी नताशा ने बेटे को दिया जन्म, देखें तस्वीर
आपकी जानकारी के लिए बता दें, IPL के 13वें सीजन के फाइनल, टूर्नामेंट के शेड्यूल और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे बिंदुओं पर रविवार 2 अगस्त को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होगी। इसी मीटिंग में ये तय होगा कि आईपीएल 2020 का फाइनल (IPL 2020 Final Date) किस दिन खेला जाएगा। दरअसल, इसके पीछे का कारण ब्रॉडकास्टर(स्टार स्पोर्ट्स) है। ब्रॉडकास्टर चाहते हैं कि फाइनल मुकाबला दीपावली के आसपास हो, जिससे कि उनको ज्यादा और महंगे विज्ञापन मिलें। ऐसा होने से स्टार स्पोर्ट्स को कोरोना वायरस महामारी के बीच हुए घाटे की भरपाई के लिए पैसा मिल सकता है। यह भी पढ़े- IPL 2020 इस तारीख से हो सकता है शुरू, क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी