IPL 2020: कोरोना वायरस महामारी के कारण हर क्षेत्र में बदलाव देखे जा रहे हैं, खुद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आआसीसी ने विश्व क्रिकेट में कई बदलाव किए हैं। इन बदलावों से प्रभावित होकर घरेलू टूर्नामेंटों में भी इसका असर देखा जा सकता है। नए बदलावों की बात करें तो अब कॉमेंटेटर घर से कॉमेंट्री करते हुए सुने जा सकते हैं। इसका प्रयोग भी हो चुका है, जो लगभग सफल हो गया है, कुछ परेशानियां थीं, लेकिन उनको पूरा किया जा सकता है।
दरअसल, इस साल माना जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL2020) का पूरा सीजन यूएई (UAE) में खेला जाएगा। इस दौरान कॉमेंटेटर घर से ही काम करेंगे। आईपीएल के प्रसारण का अधिकार रखने वाले स्टार स्पोर्ट्स ने भी सेंचुरियन पार्क में तीन टीमों के बीच खेले गए 36 ओवर के मैच 3 टीम क्रिकेट मैच में वर्चुअल कमेंट्री का प्रयोग किया था। इस प्रदर्शनी मैच में सफल प्रयोग करने के बाद अब आईपीएल में भी इसी तरह से कमेंट्री पर विचार किया जा रहा है।
यहाँ हुई घर से कॉमेंट्री
दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन पार्क में रविवार 19 जुलाई को खेले गए मैच में सभी कॉमेंटेटर अपने घर से कॉमेंट्री कर रहे थे। इसमें भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ौदा से, दीप दासगुप्ता ने कोलकाता से, संजय मांजरेकर ने मुंबई स्थित अपने आवास से और जतिन सप्रू ने दिल्ली में अपने घर से कमेंट्री की थी। अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर हो रहे मैच की अपने घर से कमेंट्री करने के अनुभव को पूर्व भारतीय ऑलराउंडर पठान ने जादुई करार दिया।
सिर्फ कॉमेंटेटर ही नहीं, बल्कि स्टार स्पोर्ट्स के प्रोडक्शन विभाग से जुड़े अन्य कर्मचारी भी देश के अन्य हिस्सों से लॉग इन थे, जबकि निदेशक मैसूर में बैठकर सब पर नजर रखे हुए थे, अगर कुछ शुरुआती मसलों को छोड़ दिया जाए तो यह प्रयोग सफल रहा और आगामी आईपीएल में भी ऐसा करने पर विचार किया जा रहा है। भले ही हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री में ऐसा न हो, लेकिन क्षेत्रीय भाषाओं जैसे तमिल, तेलगु और कन्नड़ में इसकी शुरुआत की जा सकती है।
इरफान पठान ने कहा है, “यह असाधारण अनुभव था, हालांकि हम पूरे समय चिंतित थे, क्योंकि इंटरनेट स्पीड ऊपर नीचे हो सकती थी और इससे आवाज की क्वालिटी पर असर पड़ता।” एकाध बार ऐसा देखा और सुना भी गया था कि आवाज कम ज्यादा हो रही थी। इसके अलावा कब किसको बोलना है। इस पर भी विचार करना होगा। अब देखना ये है कि सितंबर से नवंबर के बीच आयोजित होने वाले आईपीएल में क्या स्टार स्पोर्ट्स कॉमेंटेटर्स को भी वर्क फ्रॉम होम देगा।