भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपना मन बना लिया है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का आयोजन कब और कहां होना है। इसके लिए तैयारियां भी चल रही हैं। BCCI की मानें तो आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने के लिए अब सरकार से इजाजत मांगी जा रही है। इसका मतलब लगभग यह तय हो चुका है कि इस साल का आईपीएल (IPL) यूएई में ही खेला जाएगा।
आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इसकी पुष्टि की है और बताया है कि इस साल आईपीएल यूएई में होने के ज्यादा चांस हैं। इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी T20 विश्व कप खेला जाना था, लेकिन इसे कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में बीसीसीआई सितंबर-नवंबर के विंडो में आईपीएल 2020 (IPL 2020) का आयोजन करा सकती है, क्योंकि ये लीग पहले मार्च में शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण टाल दिया गया।
Also Read: दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बने बेन स्टोक्स, ICC Test Rankings में फिसले भारतीय बल्लेबाज
आईपीएल के आयोजन के लिए यूएई के अलावा श्रीलंका की ओर से भी बीसीसीआई को ऑफर मिला था। भारत में कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आईपीएल का भारत से बाहर होना पहले से तय माना जा रहा था। बृजेश पटेल ने कहा, “हमें अभी इस पर फैसला लेना है कि आईपीएल कब शुरू होगा, शायद सितंबर में अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने हमें आइपीएल आयोजन करने का प्रस्ताव दिया है।”
उन्होंने आगे कहा, “में यूएई में आईपीएल कराने के लिए सरकार से इजाजत चाहिए होगी। सात से 10 दिन में होने वाली अगली गवर्निंग काउंसिल बैठक में हम इस मसले पर बात करेंगे।” कोरोना के कारण अधिकतर भारतीय खिलाड़ी मैदान से दूर हैं। ऐसे में टीमों को मैच शुरू होने से पहले तीन से चार सप्ताह का वक्त चाहिए होगा। वहीं, विदेशी खिलाड़ी सीधे यूएई में पहुंचेंगे। एक फ्रेंचाइजी के मालिक ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों को कम से कम तीन से चार सप्ताह की ट्रेनिंग की जरूरत पडे़गी।