नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में पिछले चार मुकाबलों में तीन-तीन मैच हार चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर दोनों ही रात आठ बजे से होने वाले मुकाबले में जीत की राह पर लौटने के लिए बेकरार हैं. लीग में इस बार दोनों टीमों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली के अब तक मात्र दो ही अंक हैं और तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. वहीं, बेंगलोर के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट की बदौलत वह दिल्ली से एक स्थान ऊपर सातवें नंबर पर है.
दिल्ली को अपने पहले दो मैचों में मात खानी पड़ी थी, लेकिन तीसरे मैच में उसने मुंबई इंडियंस से मिले 195 रन के लक्ष्य को अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया था. हालांकि अपने चौथे मैच में अपनी पिछली सफलता को दोहरा न पाई और कोलकाता से मिले 201 रनों के लक्ष्य से 71 रन दूर रह गई.
गेंदबाजी में युवा लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने चार मैचों में छह विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल पा रहा है, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी इतने ही विकेट हासिल किए हैं लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए हैं. दिल्ली और बेंगलोर अब तक 18 बार आमने-सामने हुए हैं जिसमें से 12 बार बेंगलोर ने और छह बार दिल्ली ने जीत दर्ज की है. दोनों टीमों की फाइनल इलेवन कुछ इस तरह हो सकती है:-
आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, मंदीप सिंह, सर्फराज खान, कोरी एंडरसन/कोलिड डि ग्रांडहोमे, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज/कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल
डीडी: गौतम गंभीर (कप्तान), जैसन रॉय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, क्रिस मौरिस, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, शहबाज नदीज, ट्रेंट बाउल्ट