BSEH यानी हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कक्षा 12वीं के रिजल्ट की डेट जारी कर दी है. रिजल्ट 21 जुलाई को शाम 5 बजे घोषित होंगे. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि परीक्षा का आयोजन इस साल 2 मार्च से 31 मार्च तक हुआ था.
इस वर्ष 12वीं बोर्ड में लगभग 2.25 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए जो दुनियाभर में काफी तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे नहीं हो सके थे. वहीं पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 17 मई को ही जारी किया गया था. इस साल कोरोना महामारी के चलते रिजल्ट में काफी देरी हुई है.
कैसा रहा था साल 2019 का रिजल्ट?
बता दें कि, हरियाणा बोर्ड 2019 में 74.4 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली थी. नतीजों में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में काफी बेहतर रहा था. भिवानी के दीपक कुमार ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य में पहला स्थान पाया था. साल 2019 में 7 मार्च से 5 अप्रैल के बीच परीक्षाएं हुई थीं.
रिजल्ट देखने के लिए इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें-
Step 1- सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
Step 2- अब ‘what’s new’ सेक्शन पर जाकर क्लिक करें.
Step 3- 12th results लिंक पर क्लिक करें.
Step 4- अब अपना रोल नंबर डालें.
Step 5- आप फेल हैं या पास, स्क्रीन पर दिख जाएगा.
Step 6- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें.