बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने जब दम लगा के हईशा फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था, उस दौरान किसी को ये नहीं पता था कि ये लड़की फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो जाएगी.
कई लोग मायानगरी में हर साल अपनी किस्मत को आजमाते हैं, उनमें से बहुत कम लोग ही ऐसे हैं, जो सफल हो पाते हैं. उन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर जिनका जन्म 18 जुलाई 1989 में मुंबई में हुआ था. भूमि पेडनेकर उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. भूमि पेडनेकर ने साल 2015 में दम लगा के हईशा फिल्म से डेब्यू किया था, इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना नजर आए थे. फिल्म में भूमि पेडनेकर काफी मोटी नजर आईं थी, लेकिन फिल्म के कैरेक्टर के हिसाब से वो बिलकुल फिट थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी, और सुपरहिट भी रही.
हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद कुछ ही लोगों को भूमि पेडनेकर याद रहीं, लेकिन हंगामा उस समय मच गया जब सोशल मीडिया पर भूमि की स्लिम ट्रिम और बोल्ड अवतार की तस्वीरें वायरल होने लगीं. उस समय तो लोगों के लिए ये यकीन कऱना मुश्किल हो रहा था कि ये वही एक्ट्रेस है जो दम लगा के हईशा में नजर आईं थी. यहीं से भूमि पेडनेकर की लाइफ में एक नया मोड़ आ गया. पहली ही फिल्म के लिए भूमि पेडनेकर को बेस्ट फीमेल डेब्यू के अवॉर्ड से नवाजा गया, उसके बाद कभी भी भूमि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
भूमि पेडनेकर ने अपने हर अंदाज से दर्शको का दिल जीता है, फिर चाहे वो बोल्ड अंदाज से हो या फिर किसी समाजिक मुद्दे से जुड़ा उनका कैरेक्टर. आपको बता दें कि फिल्मों में डेब्यू करने से पहले यश राज फिल्म्स में भूमि पेडनेकर ने असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया था. आपको बता दें कि इसी दौरान उन्होंने 100 लड़कियों का ऑडिशन लिया था, दम लगा कर हईशा के लिए लेकिन किसी की एक्टिंग पसंद नहीं आई.
इसी दौरान भूमि ने गर्ल्स को ब्रीफ करने के लिए की कैसा कैरेक्टर है, थोड़ा एक्ट किया, जिसे कास्टिंग टीम और डायरेक्टर के द्वारा खूब पसंद किया गया और उन्हें ये फिल्म मिल गई. भूमि पेडनेकर ने अपनी इस फिल्म के लिए 10 से 12 किलो अपना वेट भी बढ़ाया था. इसके अलावा आपको बता दें कि भूमि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं, और उनके साथ फिल्मों में काम करना चाहती हैं.