बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 में जमशेदपुर में हुआ था. प्रियंका चोपड़ा साल 2018 में निक जोनास के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं, शादी के बाद प्रियंका का ये दूसरा जन्मदिन है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को ग्लोबल स्टार के नाम से जाना जाता है और वो इसलिए क्योंकि प्रियंका सिर्फ भारत के प्रोजेक्ट से ही नहीं बल्कि कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट से भी जुड़ी रहती हैं. फिल्मों के अलावा बात करें तो प्रियंका बहुत सारे ऐसे और भी प्रोजेक्ट पर काम करती हैं, जिससे उन्हें अर्निंग होती है. ऐसे में आज जब प्रियंका चोपड़ा अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं तो ऐसे में हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और उनके इनकम के सोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
एक रिपोर्ट पर गौर करें तो देसी गर्ल की नेटवर्थ 119 करोड़ यानी 16 मिलियन डॉलर है. तो वहीं कुछ रिपोर्ट में ये भी बताया जाता है कि 180 करोड़ से ज्यादा यानी 20 से 25 मिलियन डॉलर उनकी नेटवर्थ है. साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया था, और उस दौरान एक्ट्रेस को 1 लाख डॉलर के इनाम से नवाजा गया था. बता दें करियर के तौर पर प्रियंका चोपड़ा एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग को अपनाना चाहती थीं, हालांकि मिस इंडिया का ताज हासिल करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रख लिया.
देसी गर्ल की डेब्यू फिल्म हीरो-लव स्टोरी ऑफ ए स्पाय थी, उसके बाद प्रियंका ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. बता दें फिल्मों के अलावा प्रियंका चोपड़ा रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को भी होस्ट करती नजर आईं थी, जिसके लिए उन्होंने 8 करोड़ रुपये पर एपिसोड चार्ज किया था. शो होस्ट करने और फिल्मों के अलावा प्रियंका चोपड़ा मॉडलिंग से भी अच्छी कमाई करती हैं. प्रियंका को एक साल के कॉन्ट्रेक्ट के लिए 2013 में Guess ने 5 से 10 करोड़ रुपये दिए थे. इतना ही नहीं बल्कि देसी गर्ल ने भारत के अलावा कई इंडरनेशनल फ्रोजेक्ट पर काम किया जैसे फिल्में और टीवी शो वगैरा जिससे उन्हें मोटी कमाई हुई.
फिल्मों के अलावा प्रियंका कई और तरीकों से भी कमाई करती हैं. प्रियंका करोड़ो का चार्ज करती हैं, किसी ब्रांड से जुड़ने के लिए. जिसमें निकॉन, नोकिया,पेप्सी, गार्नियर, सनसिल्स आदि शामिल है. इन सब के अलावा प्रियंका चोपड़ा का खुद का प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम है पेबेल पिक्चर्स. देसी गर्ल ने न्यूयॉर्क में रियल एस्टेट में भी इंवेस्ट कर रखा है. साथ ही अगर प्रियंका इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर करती हैं, तो उसके लिए करोड़ों रूपये भी चार्ज करती हैं.