बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल (Gunjan Saxena Movie Trailer) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, ऐसे में फिल्म की रिलीज की पूरी तैयारी की जा चुकी है. कुछ देर पहले ही गुंजन सक्सेना फिल्म के ट्रेलर (Gunjan Saxena Movie Trailer) की रिलीज डेट सामने आई है. बता दें जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना का ट्रेलर (Gunjan Saxena Movie Trailer) 1 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है. जाह्नवी कपूर की इस फिल्म को 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, जबसे फिल्म की घोषणा हुई है काफी बज देखने को मिल रहा है.
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना की भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा की है. सोशल मीडिया पर गुंजन सक्सेना का पोस्टर शेयर करते हुे जाह्नवी कपूर ने लिखा है कि ये एक्सपीरिएंस बहुत ही ज्यादा स्पेशल रहा है, ऐसे में मैं इससे ज्यादा सम्मानित कभी महसूस नहीं कर सकती. बता दें जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना का ट्रेलर (Gunjan Saxena Movie Trailer) 10 बजे सुबह 1 अगस्त को रिलीज किया जाने वाला है, जिसे लेकर जाह्नवी कपूर बेहद उत्साहित हैं.
Read Also:- Happy Birthday Kiara Advani: कियारा आडवाणी के बर्थडे पर जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
जाह्नवी कपूर की इस फिल्म को फिल्ममेकर करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. आपको बता दें जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना को पहले थिएटर में रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला कर लिया गया है. जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना की बायोपिक में एक ऐसी लड़की की कहानी को दिखाया जाएगा जिसने जमाने की सोच से अलग जाकर न सिर्फ फाइटर पायलट बनने का ही फैसला लिया था, बल्कि दुनिया के आगे कारगिल युद्ध के दौरान एक मिसाल पेश की थी.
जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म धड़क से कदम रखा था, और गुंजन सक्सेना उनकी दूसरी फिल्म है. धड़क जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म थी, इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ ईशान खट्टर नजर आए थे.बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था.
Read Also:- भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री Rakesh Sharma Biopic में नजर आएंगे फरहान अख्तर!