सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में एक नया मोड़ तब आया जब उनके पिता केके सिंह (KK Singh) ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाया. हलांकि एफआईआर (FIR) तो रविवार को ही दर्ज करवा दिया गया, लेकिन रिया चक्रवर्ती की अभी तक गिरफ्तारी (Rhea Chakraborty Arrest) नहीं हुई है, इसे लेकर अब बिहार पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से लगातार मुंबई पुलिस इस केस की जांच कर रही थी.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Sing Rajput) के निधन को डेढ महीने हो चुके हैं, इस बीच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने करीब 40 लोगों से पूछताछ भी कर ली, लेकिन आत्महत्या के अलावा कोई एंगल सामने नहीं आया. हालांकि सुशांत (Sushant) के पिता केके सिंह के एफआईआर (FIR) दर्ज करवाने के बाद एक नया नजरिया खुलकर सामने आया है. सुशांत के पिता ने पटना के राजीव नगर स्थित थाने में जो एफआईआर दर्ज करवाया है, उसमें ये लिखा गया है कि सुशांत की मौत रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के कारण हुई है. Read Also:- सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ मुक़दमा दर्ज़ करवाते हुए पूछे 10 बड़े सवाल
साथ ही रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार पर कई तरह के और आरोप लगे हैं. इसी बीच बिहार पुलिस भी लोगों के सवालिया निशान पर नजर आ रही है, क्योंकि पहले मुंबई पुलिस पर आरोप था कि वो केस को लेकर ढील बरत रहे हैं, और आत्महत्या मानकर जांच कर रहे हैं. अब बिहार पुलिस पर ये सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि आखिर जब रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हो गया है, तो रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी (Rhea Chakraborty Arrest) अभी तक क्यों नहीं हुई है.
अब इस पूरे मामले पर एसपी सीटी पटना विनय तिवारी (Vinay Tiwari) का बयान सामने आया है, उनका कहना है कि बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंच गई है, और वहां जांच करने में लगी हुई है. साथ ही विनय तिवारी ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की गिरफ्तारी और मुंबई पुलिस द्वारा मदद किए जाने के सवाल पर कहा है कि किसी भी काम को करने की एक प्रक्रिया होती है, उसी के अनुसार काम किया जा रहा है, जल्द ही सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे.Read Also:- सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रबर्ती के खिलाफ पटना में दर्ज कराई शिकायत