बागी 3 फिल्म रिव्यू ( Baaghi 3 Movie Review)
कलाकार: टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे
निर्देशन: अहमद खान
फिल्म टाइप: एक्शन थ्रिलर
नई दिल्ली: बागी फ्रेंचाइजी की तीसरी सीरीज बागी 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. टाइगर श्रॉफ एक बार फिल्म से अपने एक्शन अवतार के साथ दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी नजर आ रही हैं. बागी 3 के ट्रेलर ने तो दर्शकों का खूब ध्यान खींचा लेकिन आईए जानते हैं फिल्म कितने दमदार है और इसके देखने के लिए सिनेमाघरों का रूख क्यों करें. बागी 3 फिल्म रिव्यू.
बागी 3 फिल्म रिव्यू: (Baaghi 3 movie review in hindi)
1- टाइगर श्रॉफ श्रद्धा कपूर की जोड़ी:
बागी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और अब बागी 3 में बी दोनों की जोड़ी दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब होगी. हालांकि रॉनी के किरदार में टाइगर श्रॉफ के लिए फिल्म में बहुत कुछ करने के लिए है लेकिन श्रद्धा कपूर को इंटरवल से पहले की फिल्म में कुछ काम मिला है नहीं तो बागी 3 में उनके लिए कुछ खास करने के लिए है नहीं. दर्शकों को टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी पर्दे पर काफी अच्छी लगती है तो उनके फैंस जरूर इस जोड़ी को देखने के लिए सिनेमाघरों का रूख करेंगे.
2- दिशा पटानी स्पेशल डांस नंबर डू यू लव मी:
बागी 2 में टाइगर श्रॉफ संग दिशा पटानी की जोड़ी देखने को मिली थी. बागी 2 ने बागी से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमाई की और अब दिशा पटानी बागी 3 में डू यू लव मी गाने में टाइगर श्रॉफ संग स्पेशल डांस नंबर में दिखाई दे रही हैं. बता दें सई बार एक फिल्म को हिच कराने में किसी स्पेशल डांस नंबर का भी भरपूर योगदान होगा है. तो दिशा पटानी के फैंस जरूर इस फिल्म को उनके डांस के लिए देखने सिनेमाघर पहुंचेंगे.
3- टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन – स्टंट
बागी, बागी 2 के बाद अब बागी 3 में भी टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन और स्टंट देखने को मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर में तो आपने उनके एक्शन की झलक देखी और अब फिल्म में भी उनके धमाकेदार एक्शन आपका दिल जीत लेगा. एक्शन फिल्मों के शौकीन दर्शकों के लिए इस फिल्म में बहुत कुछ देखने को मिलेगा.
4- दमदार विलेन के साथ बेहतरीन सपोर्टिंग कास्ट
बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के सामने तीन विलेन है जिसने के वो दो – दो हाथ करते नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म में रितेश देशमुख टाइगर के बड़े भाई का किरदार निभा रहे हैं और रितेश की पत्नी के रोल में अंकिता लोखंडे नजर आ रही हैं.
5- बागी 3 हिट फ्रेंचाइची सीरीज
बागी फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर नजर आए थे और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाल मचा दिया था. बागी से बेहतर कमाई बागी 2 ने की थी जिसमें टाइगर श्रॉफ संग श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आई थी अब देखना होगा बागी 2 बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.