प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus Updates: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) के मामले बढ़कर 15 लाख के पार पहुंच गए हैं, वहीं, अब तक 34 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बन चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की दर 64.24 प्रतिशत और संक्रमण से मरने वालों की दर 2.25 प्रतिशत है. कुल पुष्ट मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.अभी भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है. भारत से ऊपर ब्राजील और पहले स्थान पर अमेरिका है. हालांकि राहत की बात है कि दिल्ली और मुंबई में कोरोना संक्रमन के दर में गिरावट देखने को मिला है.
Coronavirus in India :Latest Updates in Hindi:
चंडीगढ़ में मंगलवार को कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आये जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 934 हो गए है. एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. शहर में अब तक कुल 599 लोग ठीक हो चुके हैं. मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक जांच के लिए कुल 13,069 नमूने लिए गए हैं और उनमें से 12,076 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 56 की रिपोर्ट का इंतजार है.