भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के शिकार हुए लोगों का आंकड़ा 15 लाख के पार हो गया है। वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (corona virus cases in India) के कुल 34 हजार 235 नए केस सामने आए। इन सभी को मिलाकर देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15,16,737 हो गयी हैं। देश में मंगलवार देर शाम तक कोरोना से 418 और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस गंभीर महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 33 हजार 866 हो गई है।
वर्ल्ड लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत-
बता दें कि, भारत कोरोना महामारी (corona virus cases) से दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूचि में अब भी तीसरे स्थान पर शामिल है। अमेरिका लगभग 44.5 लाख कोरोना वायरस (corona virus cases in America) केस के साथ पहले जबकि 24.5 लाख केस के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर कायम है।
WHO के द्वारा जारी किए गए हालिया आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अभी तक कुल 1,51,450 जबकि ब्राजील (coronavirus cases in Brazil) में कुल 87 हजार 738 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है। हालांकि, बीते मंगलवार को ब्राजील और अमेरिका दोनों देशों में भारत की तुलना में काफी कम कोरोना संक्रमण मामले सामने आए हैं। अमेरिका में कुल 15 हजार 94 जबकि ब्राजील में केवल 2,918 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
Read more: 1 अगस्त से लागू होगा Unlock-3, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?
उधर, महाराष्ट्र (coronavirus cases in Maharashtra) के झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में अब तक 57 फीसदी लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ, जबकि 16% लोग रिहायशी इलाकों में इस खतरनाक वायरस की गिरफ्त में आए। अगर देश की राजधानी दिल्ली (coronavirus cases in Delhi) की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 1,055 नये केस सामने आए है। इन सभी को मिलाकर राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.32 लाख से अधिक पहुंच गया जबकि इस गंभीर महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,881 हो गई हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए एक रिर्पोट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस से कुल 28 लोगों की जान गई है। इस समय कुल 10 हजार 887 मरीजों का राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।