भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने का आंकड़ा 35 हजार के पार हो गया है। इसके साथ ही कुल 772 लोगों ने दम तोड़ दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के अनुसार, बीते बुधवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में सर्वाधिक 298 लोगों की मौत हुईं। यहां इस खतरनाक वायरस (corona virus ) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,463 हो गई है। उधर कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण (corona virus cases in India) से कुल 90 लोगों की मौत हो गई। यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 2,147 हो गई है। वहीं तमिलनाडु में कुल 82 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। इन सभी को मिलाकर राज्य में इस गंभीर महामारी से मरने वालों की संख्या अब 3 हजार 741 हो गई है।
राजधानी दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 1.5 लाख के करीब-
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के कुल 1,035 नए केस सामने के बाद यहां संक्रमित मरीजों (Corona in Delhi) का आंकड़ा 1.33 लाख के पार हो गया है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के द्वारा जारी किए गए हालिया आंकड़ों के अनुसार, बुधवार देर शाम तक जहां कोरोना वायरस (corona live) के कुल 1,035 नए संक्रमित मरीज मिले हैं वहीं, 26 लोगों को इस खतरनाक वायरस के चलते अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
Read more: भारत में 150 दिनों में 10 लाख से अधिक संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, जानें टॉप 5 राज्यों का हाल
स्वास्थ्य विभाग ने बीते बुधवार को बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों (corona virus cases in Delhi) की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 33 हजार 310 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कुल 1,125 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राजधानी दिल्ली में फिलहाल 10 हजार 770 सक्रिय केस हैं। वहीं, अभी तक कुल 1 लाख 18 हजार 633 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
23 राज्यों में कोरोना संक्रमण से मौत-
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण (Corona live से देश के 23 राज्यों में कुल 772 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल (WB) में कुल 41, उत्तर प्रदेश (UP) में 33, गुजरात (Gujarat) में 24, मध्यप्रदेश (MP) में 14, तेलंगाना में 12, राजस्थान (Rajasthan) में 10, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 15, पंजाब में 25, हरियाणा में 7 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।