Coronavirus in India: दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.70 करोड़ पार कर गया है और इस खतरनाक वायरस (coronavirus cases in World) के चलते कुल 6.64 लाख लोगों ने अपनी जान दी हैं. वर्ल्डओमीटर के द्वारा जारी किए गए हालिया आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना संक्रमित (corona virus cases in America) मरीजों की कुल संख्या 45 लाख से अधिक है. इधर, भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (coronavirus cases in india) के कुल 52 हजार 122 नए केस दर्ज किए गए हैं. बता दें कि पहली बार देश में कोरोना संक्रमण के मामले 50 हजार के पार हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16 लाख को पार कर गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कुल 775 लोगों की जान गई जिसके बाद इस गंभीर महामारी (covid-19) से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 34 हजार 968 पहुंच गई है.
वर्ल्डओमीटर के हालिया आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण के चलते हो रहे मौतों के मामले में भारत अब दुनिया में 5वें स्थान पर पहुंच गया है। बता दें कि भारत में कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 cases in India) से अभी तक कुल 35 हजार 786 लोगों की जान जा चुकी है। भारत से आगे अब केवल 4 ही देश बचे हैं, जिनमें ब्राजील, अमेरिका, मैक्सिको और ब्रिटेन है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) से जहां कुल 1 लाख 55 हजार 67 मौतें हुई हैं, वहीं ब्रिटेन में 45 हजार 998, ब्राजील में 91 हजार 378 और मैक्सिको में 45 हजार 361 लोगों की जान गई है। Read more: Lockdown Extended in Bihar: बिहार में लॉकडाउन की अवधि 16 अगस्त तक बढ़ी, ये है दिशा-निर्देश
अगर कोविड-19 संक्रमित मरीजों की बात करें तो देश में गुरुवार देर शाम तक कोरोना वायरस (coronavirus cases in india) के कुल 16 लाख 39 हजार 351 मरीज सामने आ चुके हैं। सबसे राहत वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से लगभग 10.6 लाख लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और फिलहाल भारत में 5 लाख 44 हजार 470 सक्रिय मामले हैं। Read more: उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की की नई गाइडलाइंस, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद…