Coronavirus in India: भारत में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों का आलम ये है कि हर दिन नए मामलों का आंकड़ा पिछले दिन के नए मामलों के आंकड़े को पीछे छोड़ रिकॉर्ड कायम कर देता है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 40,425 नए मामले सामने आए हैं. अब तक यह एक दिन में आए सर्वाधिक नए मामले हैं.
चालीस हजार से अधिक नए कोरोना संक्रमित मामलों के सामने आने के साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 11,18043 पर पहुंच गई है. वहीं, अगर पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या (coronavirus death) की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 27,497 पर पहुंच गई है.
इसके अलावा अगर कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने वाले लोगो की बात करें तो इसकी संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, अब तक 7,00087 लोग इस खतरनाक बीमारी को हराकर ठीक हो चुके हैं. जबकि रिकवरी दर में कुछ खासा सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. लिहाजा रिकवरी दर 62.61 फीसदी पर बरकरार है.
वही, अगर कोरोना टेस्टिंग के लिहाज से देखें तो ICMR द्वारा जारी किये गए आंकड़ो के मुताबिक 19 जुलाई को कुल 2 लाख 56 हजार 39 टेस्ट हुए हैं, तो वहीं अब तक कुल 1,40,47,908 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण के इन आंकड़ो को अगर राज्यवार देखें तो महाराष्ट्र अब भी कोविड-19 के मामलों में लगातार शीर्ष पर बना हुआ है. सोमवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 9518, आंध्रप्रदेश में 5041, तमिलनाडु में 4979, कर्नाटक में 4120 और पश्चिम बंगाल में 2278 नए मामले सामने आए हैं.
हालाँकि इस सब के बिच पहले कोरोना से प्रभावित शीर्ष 5 राज्यों में शामिल दिल्ली के हालत में काफी सुधार देखने को मिला है. सोमावर को दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 1211 नए मामले सामने आए है. जो 9 जून के बाद अब तक के सबसे कम मामले है. इसके अलावा दिल्ली के रिकवरी रेट में भी काफी उछाल देखने को मिला है.