बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है.
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्हें कुछ देर पहले ही मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, उनके परिवार और स्टाफ का भी कोविड-19 टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बहुत जल्द आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही महानायक आखिरी बार फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ में नजर आए थे. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) लीड रोल में थे. यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी.
बता दें कि, महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने मशहूर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालांकि देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने काम करने के कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. इसमें सीनियर सिटीज़ंस को घर से बाहर निकलकर कोई भी काम करने की इजाज़त नहीं है.