फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या कोविड-19 पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाई गई हैं. ऐश्वर्या और आराध्या की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है.
फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या कोविड-19 पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाई गई हैं. ऐश्वर्या और आराध्या की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. शनिवार देर रात खबर आई कि बॉलीवुड महानायक आमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद पूरे परिवार और घर में काम करने वाले सभी स्टाफ का नेटिजन टेस्ट किया गया था. इस रिपोर्ट में पूरे परिवार के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी. लेकिन अब स्वैब जांच की रिपोर्ट सामने आ चुकी है जो पॉजिटिव है. अब यह खबर सुनकर महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)के लिए दुआ करने वाले उनके फैंस को एक और बड़ा सदमा लग सकता है.
BMC के असिस्टेंट कमिश्नर विश्वास मोटे ने मीडिया से खास बातचीत में बताया है कि ताजा रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या राय बच्चन दोनों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव (corona virus positive) हैं. इस रिपोर्ट के बाद से लोगों की चिंताएं और भी बढ़ चुकी हैं.
बाकी परिवार की रिपोर्ट कुछ ऐसी हैं-
ऐश्वर्या राय बच्चन- पॉजिटिव
आराध्या राय बच्चन – पॉजिटिव
श्वेता बच्चन – निगेटिव
अगस्तया नंदा – निगेटिव
नव्या नंदा – निगेटिव