पूर्व क्रिकेटर और सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आखिरकार राज्यसभा से अपने इस्तीफे को लेकर चुप्पी तोड़ दी. सोमवार को बीजेपी नेतृत्व पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनके लिए पंजाब से बड़ा कुछ नहीं है. पंजाब उनका घर है, लेकिन उन्हें दिल्ली से ऑर्डर आया कि पंजाब से दूर रहो. सिद्धू ने कहा कि इसलिए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया.
सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी को कटघरे में खड़े करत हुए कहा, ‘मैंने राज्यसभा से इसलिए इस्तीफा दिया कि मुझसे कहा गया कि तुम पंजाब की तरफ मुंह करके नहीं देखोगे. मुझसे पंजाब से दूर रहने के लिए कहा गया. लेकिन सिद्धू अमृतसर को दिया अपना वचन नहीं तोड़ सकता. पक्षी शाम को अपने घर ही लौटता है, फिर सिद्धू पंजाब कैसे छोड़ सकता है.’
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्हें बिना किसी कारण के पंजाब छोड़ने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा, ‘मुझे कोई कारण तो बताओ. जिस पंजाब ने मुझे चार बार इतना बड़ा सम्मान दिया. मैं भला उसे कैसे छोड़ सकता हूं. जहां पंजाब का हित होगा, सिद्धू वहां खड़ा रहेगा.”मुझे कुरुक्षेत्र, दिल्ली से चुनाव लड़ने कहा’.
सिद्धू ने आगे कहा, ‘दुनिया की कोई भी पार्टी पंजाब से ऊपर नहीं है. अगर यह पहली बार होता तो मैं सहन कर जाता, लेकिन तीसरी-चौथी बार ऐसा हुआ. सिद्धू को तब पंजाब से चुनाव लड़ने बोला, जब विरोधी लहर थी. सिद्धू जीता. लोगों ने विश्वास किया और चार बार मौका दिया. लेकिन जब मोदी साहब की लहर आई तो विरोधी डूबे ही, सिद्धू को भी डुबो दिया.’BJP पर बरसे सिद्धू, कहा- मेरे लिए पंजाब सबसे ऊपर, मोदी लहर ने विरोधियों के साथ मुझे भी डुबो दिया.