फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (anurag kashyap) ने हाल ही में एक यूजर का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि कंगना (kangana ranaut) उनकी दुश्मन नहीं हैं। इस वीडियो में कंगना को देखा जा सकता है। वह इस वीडियों में अनुराग (Anurag) के समर्थन में अपने विचार रही है। वीडियों में कंगना ने कहा कि उनका उद्देश्य आपके लिए एक फिल्म बनाने का था, लेकिन हर बार ऐसा नहीं हो पाता।
अनुराग,कंगना की अनबन की क्या है वजह ?
दरअसल अनुराग कश्यप और कंगना रनौत (Anurag kashyap and kanaga ranaut) की सोशल मीडिया हाल के दिनों में आपस में थोड़ी अनबन चल रही है। इसकी शुरुआत तब हुई जब अनुराग ने कहा कि लोग कंगना का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, कंगना ने भी पलटवार में अनुराग को मिनी महेश भट्ट बताया। गौरतलब है की अब एक और नया वीडियो शेयर करके, अनुराग कश्यप ने अपने पुराने बयान के विपरीत कंगना की साइड लेते हुए अपनी एक नया बयान दिया है।
आपको बता दें दरअसल, एक यूजर ने कंगना और इरफान खान का एक थ्रोबेक वीडियो शेयर किया और कहा कि कंगना हमेशा अनुराग कश्यप का साथ देती आई है उनका बचाव करती रही हैं। लेकिन अनुराग ने कंगना के 9-10 साल पुराने वीडियो को देखकर उन्हें गलत साबित करने की कोशिश की। जवाबी कार्यवाही में वीडियो को री-ट्वीट करके अनुराग ने सफाई दी। उन्होने कहां, ‘हां बिल्कुल वो हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है। मैं उसका दुश्मन नहीं हूं। तुम सब हो वे लोग जो उसका इस्तेमाल कर रहे हैं.’
Read also: विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म शकुंतला देवी नया गाना रानी हिंदुस्तानी रिलीज, देखें वीडियो
क्या है वायरल वीडियों में खास?
वीडियों की अगर बात करें तो वीडियों मे कंगना और इरफान के बीच बॉलीवुड में आये कुछ अहम बदलावों पर चर्चा हो रही है।वीडियों यह कहते हुए दिख रही है की’लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम सोशल मीडिया पर नहीं हो, कम दोस्त बनाती हो। तो मैं लेटेस्ट रिलीज बॉम्बे वेलवेट का उदाहरण देना चाहूंगी। ये मेरे दोस्त (अनुराग कश्यप) की फिल्म है और यह चल नहीं पाई। मुझे यह देखकर हैरानी होती है कि लोग कैसे इतने सख्त हो गए हैं इतने इविल कैसे हो गए हैं।”ये देखकर अफसोस होता है, मन में इस इंडस्ट्री को छोड़ने का ख्याल आता है। और मुझे ये समझ नहीं आता कि कैसे क्रिटिक्स और लोग इतने पर्सनल हो जाते हैं. मैं बस ये कहना चाहूंगी कि फिल्में ही सब कुछ नहीं है। आप लोग सच में डरा सकते हैं। खासकर सोशल मीडिया तो जहर उगलने लगता है।’
कंगना ने अनुराग के समर्थन में आगे कहा- ‘मैं कह सकती हूं कि उनका उद्देश्य आपके लिए फिल्म बनाना था, लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता है।’