दिल्ली की छठी विधानसभा के चैथे सत्र के अंतर्गत 9 सितंबर को विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। इस सत्र में हंगामा होने के आसार हैं। बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस विशेष सत्र में कैग रिपोर्ट को पेश किए जाने के आसार हैं। साथ ही पिछले दिनों जिस प्रकार केंद्र सरकार ने विधानसभा के सचिव प्रसन्ना सूर्यदेवरा का तबादला उनके मूल कैडर प्रसार भारती में किया है उस पर भी चर्चा होगी।