नरेंद्र मोदी की फिर हुई ताजपोशी, चौथी बार बने गुजरात के CM
अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी बुधवार को चौथी बार गुजरात के मुख्यनमंत्री बन गए हैं। बुधवार सुबह मोदी ने सरदार पटेल स्टेरडियम में मुख्यकमंत्री पद की शपथ ली। राज्यरपाल कमला बेनीवाल ने उन्हेंद मुख्यदमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके अलावा कई अन्यश ने कैबिनेट के लिए शपथ ली।
शपथग्रहण समारोह में तमिलनाडु की मुख्यसमंत्री जे. जयललिता, मनसे के अध्य क्ष राज ठाकरे और शिवसेना नेता उद्दव ठाकरे मुख्यि तौर पर केंद्र में रहे। इस समारोह में बीजेपी के तमाम आला नेता मौजूद थे। मध्यद प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्ती गढ़ के मुख्य्मंत्री रमन सिंह इसके अलावा दो सौ से ज्या दा वीआईपी मौजूद थे।
मोदी के शपथग्रहण समारोह के दौरान सरदार पटेल स्टेडियम में सुरक्षा का भारी बंदोबस्त किया गया। गुजरात की सत्ताण में मोदी की चौथी बार ताजपोशी हुई है। मोदी अक्टूरबर, 2001 में पहली बार प्रदेश के मुख्यतमंत्री बने थे। बीजेपी ने केशुभाई को हटाकर उन्हेंह सीएम बनाया था। उसके बाद 2002 और 2007 में मुख्य मंत्री बने।
गुजरात भाजपा के प्रवक्ता आईके जडेजा के अनुसार, समारोह में लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। भाजपा शासित और गैर भाजपा शासित कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शरीक हुए। मोदी ने पहली बार 2001 में और फिर 2002 एवं 2007 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
गौर हो कि नरेंद्र मोदी को मंगलवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल कमला बेनीवाल से मुलाकात की और अपने नेतृत्व में नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया।
इससे पहले, सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने एक बैठक में मोदी ने अपना नेता चुना जिसके साथ ही चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक अरुण जेटली की मौजूदगी में हुई बैठक में भाजपा के सभी 115 विधायक मौजूद थे।
गुजरात भाजपा के अध्यक्ष आर सी फालदू के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का शिष्टमंडल राजभवन गया और मोदी को नेता चुने जाने से संबंधित पत्र उन्हें सौंपा। बीजेपी ने गुजरात की 182 सदस्यी विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीटें जीतीं है।