मेयर चुनाव में जीत के बावजूद केजरीवाल की बढ़ी चिंता
मेयर चुनाव में जीत के बावजूद केजरीवाल की बढ़ी चिंता, AAP में सेंध लगा गई बीजेपी!
नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को जीत मिली है. एमसीडी चुनाव के करीब 2 महीने बाद मेयर चुनने के इस चौथे प्रयास में सबकुछ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इससे पहले की 3 कोशिशें बीजेपी और आप पार्षदों के हंगामे की भेंट गई थीं. ऐसे में बुधवार को हुए इस चुनाव में मिली जीत पर अरविंद केजरीवाल की पार्टी बेहद गदगद है, लेकिन यहां उसके लिए चिंता की एक वजह जरूर दिख रही है.
इस चुनाव में कुल 266 सदस्यों ने वोटिंग की. इसमें आप उम्मीदवार शैली ने कुल 150 वोटों के साथ जीत हासिल की. वहीं बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले. हालांकि यहां गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी के 134 पार्षदों ने जीत दर्ज की थी, जबकि एक निर्दलीय पार्षद का भी उसे समर्थन हासिल था. इसके अलावा उसके पास 3 राज्यसभा सांसद और 13 मनोमित विधायकों का भी वोट हासिल था. इस तरह आप के पास कुल 151 वोट थे, लेकिन उसे कुल 150 वोट ही मिले.