संघीय वैमानिकी प्रशासन रु फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएओ) ने कहा
कि वर्ष 2020 तक अमेरिका में ड्रोनों की संख्या करीब 70 लाख हो जाएगी और यह संख्या इस साल के आखिरी तक रहने वाली ड्रोनों की अनुमानित संख्या की लगभग तीन गुना अधिक होगी। एफएए ने एक रिपोर्ट में कहा है वैमानिकी क्षेत्र में मानव रहित विमान प्रणालियां सर्वाधिक तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है। इस रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि वर्ष 2016 के आखिर तक इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोनों की संख्या करीब 25 लाख होगी।
एजेंसी के अनुसार, असैन्य क्षेत्र में ड्रोनों के बाजार का विकास इस बात पर निर्भर करेगा कि अमेरिका सरकार भावी सुरक्षा और नियमन के कैसे मानक अपनाती है। साथ ही एफएए ने जोर दे कर कहा कि वर्ष 2015 में अप्रत्याशित रूप से मील के पत्थर स्थापित किए जा चुके हैं। पिछले साल दिसंबर में एफएए ने 250 ग्राम से अधिक और 25 किलोग्राम से कम वजन वाले मानव रहित छोटे विमान के पंजीकरण को आवश्यक करते हुए नियम जारी किए थे जिनमें पेलोड यानी विमान में कैमरे आदि भी शामिल थे। रिपोर्ट में एजेंसी ने कहा है पंजीकरण नियम से जांचकर्ताओं को मदद मिलेगी और एफएए आंकड़े एकत्र कर पाएगा। शौक से उपयोग किए जाने वाले ड्रोनों की संख्या वर्ष 2016 के 19 लाख से 2020 में बढ़ कर 43 लाख होने का अनुमान है।