प्रो रेसलिंग लीग का सीजन-2 एक और धमाके के लिए तैयार है। प्रो स्पोर्टीफाई और भारतीय कुश्ती संघ द्वारा आयोजित दुनिया की इस सबसे बड़ी कुश्ती लीग का शुभारंभ 15 दिसंबर से होगा। यह लीग इस बार एक महीना चलेगी। इसी तरह टीमों की संख्या छह से बढ़ाकर आठ कर दी गई है, जबकि आयोजन स्थलों को भी पांच से बढ़ाकर आठ किया गया है। पिछली बार 54 खिलाडियों का पूल था, जिसे इस बार बढ़ाकर करीब 80 का कर दिया गया है और अंतरराष्ट्रीय पहलवानों की संख्या भी 24 से बढ़कर करीब 40 तक पहुंच गई है। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि भारतीय कुश्ती ने देश में खेलों के विकास में अहम योगदान दिया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारे पहलवानों का लगातार तीसरे ओलंपिक में पदक जीतना है। शायद यही वजह है कि देश में कुश्ती के चाहने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रो स्पोर्टीफाई के प्रमोटर कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हमारे साथ पहले सीजन में तकरीबन तीन करोड़ फैंस जुड़े। उन्हें विश्वास है कि इस संख्या में इस बार और भी इजाफा होगा।