तमिलनाडु की सीएम जयललिता की सेहत को लेकर अटकलों का दौर जारी है. उनकी सेहत को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं होने की वजह से कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. पुलिस ने ऐसे कुछ मामलों में केस भी दर्ज किए हैं. जयललिता की सेहत पर नजर रख रहे ब्रिटिश एक्सपर्ट डॉ. रिचर्ड बेली गुरुवार को एक बार फिर अपोलो अस्पताल पहुंचने वाले हैं. बीते 6 अक्टूबर को भी डॉ. बेली ने जयललिता की सेहत पर अपनी राय दी थी. अपोलो अस्पताल की ओर से आज फिर मेडिकल बुलेटिन जारी किए जाने की उम्मीद है.
दिल्ली से कांग्रेस और बीजेपी के हाई प्रोफाइल नेताओं के चेन्नई दौरे हुए हैं. कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी से तल्ख रिश्तों के बावजूद राहुल गांधी जयललिता का हालचाल जानने अपोलो अस्पताल गए. राहुल के दौरे के बाद बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी अपोलो अस्पताल गए और सीएम की सेहत की जानकारी ली.
राहुल के चेन्नई दौरे के बाद बीजेपी खेमे में यह बात उठी कि कहीं कांग्रेस और AIADMK के बीच करीबी तो नहीं बढ़ रही है. हालांकि, तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी भी उस वक्त अस्पताल में भर्ती एमजी रामचंद्रन को देखने अस्पताल गई थीं. इसी तरह, तत्कालीन पीएम राजीव गांधी भी एक बार जयललिता का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे.
अब शाह और जेटली के दौरे के बाद ऐसी अटकलें हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी भी 15 अक्टूबर को जयललिता का हालचाल जानने चेन्नई जाएंगे.