हरामी नाला के पास पकड़ी गई एक पाक नौका
बीएसएफ ने विवादित सर क्रिक इलाके के निकट हरामी नाला से मछली पकड़ने वाली एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी. गुजरात स्थित एक बीएसएफ कर्मी ने बताया कि मछुआरों और मछली पकड़ने के उपकरणों के साथ एक पाकिस्तानी नौका सर क्रिक इलाके से लगे हरामी नाला के निकट भारतीय क्षेत्र की तरफ अंतरराष्ट्रीय नौवहन सीमा पार करने की कोशिश कर रही थी. अधिकारी ने कहा कि जब हमने उनका पीछा करना चाहा, मछुआरे नौका छोड़ कर भाग गए. नौका पकड़ ली गई और मछली पकड़ने के जाल तथा अन्य चीजों समेत मछली पकड़ने के उपकरण जब्त कर लए गए. अधिकारी ने कहा कि खोज अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य …