गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान नहीं सुधरा। अंततः हमने बता दिया कि हमारी सरकार कलेजे वाली है। यहां राजाजीपुरम् में लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मंडल-3 के कार्यकर्ता सम्मेलन में राजनाथ ने कहा कि अटलजी कहा करते थे कि दोस्त बदल जाता है, पड़ोसी नहीं। पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने में उन्होंने पूरी ताकत लगा दी, किंत बदले में कारगिल मिला।
प्रधानमंत्री मोदी ने तो शपथ ग्रहण से पहले शुरुआत कर स्वयं पाकिस्तान तक गए। उसके बदले हमारे जवानों पर कायराना हमला हुआ। अब हमने साबित कर दिया कि हमारी सरकार कमजोर नहीं, कलेजे वाली है। हम पहली गोली नहीं चलाएंगे, किंतु उधर से चलेगी तो देश के मान-सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे। भारत माता का मस्तक कतई नहीं झुकने देंगे।
केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राजनाथ ने कहा कि भारत की सकल घरेलू आय (जीडीपी) पांच फीसद से बढ़कर 7.9 फीसद हो गयी है। वाजपेयी सरकार में जीडीपी 8.4 फीसद पहुंच गयी थी। जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी दो अंकों में पहुंचेगी। दुनिया भर में भारत सबसे तेजी से आगे बढने वाली अर्थव्यवस्था व निवेश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त स्थान के रूप में उभरा है। गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद ‘होलसेल भ्रष्टाचार खत्म हुआ है। पिछली सरकारों में केंद्रीय मंत्री तक को जेल जाना पड़ा था, इस बार ढाई साल में केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है।