वाशिंगटन । हजारों साल पहले मंगल ग्रह पृथ्वी जैसा ही था और वहां प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन भी उपलब्ध थी। लाल ग्रह पर मौजूद चट्टानों में मैंगनीज ऑक्साइड की उपस्थिति के प्रमाण से इसकी संभावना जताई गई है। नासा के मार्स क्यूरियोसिटी रोवर ने इसका पता लगाया है।
नासा के शोधकर्ताओं ने बताया कि मैंगनीज ऑक्साइड की उपस्थिति मंगल ग्रह के वातावरण में वर्षों पूर्व ऑक्सीजन की मौजूदगी की ओर संकेत करते हैं। लॉस एलमॉस नेशनल लैबोरेट्री की नीना लांजा ने बताया कि पृथ्वी पर मैंगनीज ऑक्साइड का निर्माण वातावरण में ऑक्सीजन की मौजूदगी या सूक्ष्म जीवों से ही संभव है। अब यह मंगल पर भी पाया गया है।