स्विस बैंकों में भारतीयों की ओर से जमा पैसे में रिकॉर्ड गिरावट आई है। अभी स्विस बैंकों में भारतीयों के 120 करोड़ स्विस फ्रैंक यानी करीब 8,392 करोड़ रुपए शेष बचे हैं।
स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंकिंग प्राधिकरण स्विस नैशनल बैंक (एऩएनबी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार 2015 के अंत तक स्विस बैंकों में भारतीयो का जमा धन 59.64 करोड़ स्विस फ्रैंक घटकर 121.76 करोड़ रह गया है। स्विट्जरलैंड के बैंकों ने विदेशियों के जमा धन के बारे में आंकड़े 1997 में सार्वजनिक करना शुरू किये थे। उसके बाद से यह भारतीयों के जमा धन का सबसे निचला स्तर है। यह लगातार दूसरा साल है जबकि स्विस बैंकों में भारतीयों ी जमा राशि घटी है।
वर्ष 2006 के अंत तक भारतीयों का स्विस बैंकों में जमा धन रिकॉर्ड उच्च स्तर 6.5 अरब स्विस फ्रैंक ( लगभग 23000 हजार करोड़ रुपये) पर था। हालांकि , इस फंड का ज्यादातर हिस्सा 2006 के बाद से ही गिरने लगा था। वहीं भारतीयों की ओर से जमा फंड में 2011 में 12% और 2013 में 42% की तेजी दर्ज की गई थी।
दूसरी ओर पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा स्विस बैंकों में जमा किये गए धन में 16 फीसद की वृद्धि हुई है। स्विस बैकों में पाकिस्तानी नागरिकों का कुल जमा धन इस बढ़त के साथ 1.5 अरब फ्रैंक ( लगभग 10 हजार करोड़ रुपये) तक पहुंच गया है।