पीएम नरेंद्र मोदी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा पूरी कर मंगलवार सुबह स्वदेश लौट आए। आतंकी बुरहान वानी के मुठभेड़़ में मारे जाने के बाद कश्मीर में जारी तनाव और हिंसा के हालात का जायजा लेने के लिए उन्होंने आज सुबह दस बजे एक अहम बैठक बुलाई है।पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के रहने की संभावना है।
गौरतलब है कि बुरहान के मारे जाने के बाद कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है और काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी घायल हो चुके हैं। श्रीनगर समेत चार जिलों में कर्फ्यू आज भी जारी है। वहीं, अलगाववादियों ने अपनी हड़ताल दो दिनों (मंगलवार और बुधवार) के लिए और बढ़ा दी है।
पीएम मोदी का अफ्रीकी दौरा
बीती रात केन्या की राजधानी नैरोबी पहुंचने के बाद मोदी ने राष्ट्रपति उहुरू केनयाता के साथ बातचीत की। भारत और केन्या ने कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया और उन्होंने रक्षा एवं सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका और मोजाम्बिक का दौरा किया था। तंजानिया में एक प्रमुख जल आपूर्ति परियोजना के लिए भारत ने 9.2 करोड़ डॉलर के कर्ज की पेशकश की और उसके साथ पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
दक्षिण अफ्रीका में मोदी ने राष्ट्रपति जैकब जुमा के साथ आर्थिक और दूसरे क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। मोदी ने मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप नियुसी के साथ भी विस्तृत बातचीत की।