स्मार्ट कैरियर योजना के तहत दिल्ली के युवाओं को रोजगार के अवसरों का रास्ता खुलेगा। इस योजना का तेजी से विस्तार हो सके। इसके लिए दिल्ली सरकार ने 100 से अधिक स्मार्ट कैरियर कॉलेज तैयार करने का फैसला लिया है। इन कॉलेजों की मदद से 50 हजार युवाओं को ट्रैंनिग दी जा सकेगी। वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी।
वित्त मंत्री ने बताया कि ये कॉलेज अलग अलग क्षेत्रों में दक्षिता रखने वाली निजी कंपनियां व संस्थाओं द्वारा चलाए जाएंगे। इन जगहों पर युवाओं को स्किल्ड के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली सरकार ने बजट में 50 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। सरकार ने युवाओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग देने के लिए स्टेट एप्रेंटिसशिप स्कीम को दोबारा शुरू किया है। यह योजना 2006 से बंद थी।
स्मार्ट कैरियर कॉलेज, आईटीआई और पॉलिटेकनिक में कोर्स करने वाले छात्र आगे भी पढ़ाई कर सके। इसके लिए दिल्ली सरकार ने बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स की शुरुआत बीते वर्ष कर दी है। सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय में 3 कॉलेजों में द्वितीय पाली और दिल्ली सरकार वित्त पोषित 7 कॉलेजों में नए पाठ्यक्रमों के लिए भी सैद्वांतिक मंजूरी दे दी है।
शिक्षा को सुधारने के लिए ये होंगे काम
❏ अध्यापक व प्रधानाचार्य करें सिर्फ शिक्षा का काम
❏ अन्य कार्यो के लिए नहीं होंगे प्रयोग, रखरखाव एस्टेटे मैंनेजर के हवाले
❏ साफ सफाई, शौचालयों व रखरखाव की व्यवस्था संभलेंगे मैनेजर
❏ मोबाइल ऐप के माध्यम से रखी जाएगी कामकाज पर नजर
❏ हर साल एक स्कूल में होगी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी
❏ जल्द आएंगे 5500 शिक्षक, स्थाई होंगे गेस्ट शिक्षक
❏ 9623 शिक्षकों की नई पोस्ट की गई है सृजित
❏ शिक्षकों को हॉवर्ड, कैम्ब्रिज व ऑक्सफोर्ड भेजेगी सरकार
❏ संगीत व नाट्यकला में दिया जाएगा छात्रों को प्रशिक्षण
❏ खेलों को बढ़ावा देने के लिए बनेगी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
❏ खेलने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे स्कूल के ग्राउंड
❏ 205 स्कूलों में शुरू किया गया है वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम
❏ भविष्य में नरेला, मंडोली, विवेक विहार में बनेंगे नए कॉलेज परिसर