सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह (KK Singh) ने रविवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई थी, एफआईआर में केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. हालांकि रिया चक्रवर्ती ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी, अब रिया चक्रवर्ती ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते (Rhea Chakraborty Opened Up) हुए मीडिया को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू के दौरान रिया चक्रवर्ती न्याय पर विश्वास जताती हुई नजर आईं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल पूरा मामला ये है कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की, उसके बाद से रिया का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. रिया चक्रवर्ती वीडियो में सफेद सूद पहने हुए नजर आ रही हैं, और अपनी बात को मीडिया के सामने रखती हुई दिख रही है. वीडियो में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सिसक कर कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि न्याय व्यवस्था और भगवान पर उन्हें बहुत ही ज्यादा विश्वास है.
Read Also:- जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
रिया चक्रवर्ती आगे कहती हैं ((Rhea Chakraborty Opened Up)) कि उन्हें न्याय मिलेगा इस बात पर उन्हें पूरा विश्वास है. वीडियो में रिया आगे ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि वैरे मेरे बारे में काफी कुछ मीडिया में कहा जा रहा है, लेकिन मेरे वकील ने किसी भी तरह की कोई टिप्पणी करने के लिए मुझे मना किया है, इसलिए मैं कुछ नहीं कहूंगी, सत्यमेव जयते. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही सामने आएगी सच्चाई. सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के इस वीडियो को देख लोग कमेंट करने में लगे हुए हैं.
कुछ लोग रिया के इस वीडियो को देखने के बाद उनका समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रिया ढोंग कर रही हैं. बता दें रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार वालों पर सुशांत (Sushant) के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि इन लोगों ने मिलकर ही उनके बेटे को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था.
Read Also:- आखिर कहां गए सुशांत के एकाउंट से 15 करोड रुपए? परिजनों ने रिया को बताया दोषी…..