बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) ने 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्र स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत सिंह की मौत को लगभग डेढ़ महीने बीच चुके हैं, लेकिन विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच इसी मुद्दे पर एक फिल्म की घोषणा की गई है, सुसाइड और मर्डर-अ स्टार वॉज लॉस्ट (suicide and murder movie). बता दें इस फिल्म में सुशांत सिंह के हमशक्ल कहे जाने वाले सचिन तिवारी (sachin tiwari) अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं. सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत के बाद से सचिन तिवारी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
Read also: Sushant Singh Rajput को न्याय दिलाने के लिए शुरू हुआ डिजिटल प्रोटेस्ट
सचिन तिवारी (sachin tiwari) उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले हैं, जो टिकटॉक स्टार भी रह चुके हैं. सचिन तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके दोस्त हमेशा उन्हें सुशांत (sushant) कहकर ही पुकारते हैं. सचिन ने कहा कि साल 2019 से उन्होंने टिक-टॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया था, उन्होंने सिर्फ सुशांत के ही नहीं बल्कि और कई एक्टर्स के गानों पर टिक टॉक वीडियो बनाए थे. इस फिल्म के निर्माता विजय शेखर गुप्ता का कहना है कि इस फिल्म की कहानी सिर्फ सुशांत से ही नहीं बल्कि जिया खान और दिव्या भारती से भी प्रेरित होगी.
उनका ये भी कहना है कि जितने भी आउटसाइडर बॉलीवुड में आए हैं, और उनके साथ इस तरह के हादसे हुए हैं उन सबलोगों पर ये फिल्म आधारित होगी. फिल्ममेकर का ये भी कहना है कि इंडस्ट्री में क्या होता है ये फिल्म में देखने को मिलने वाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक्टर्स तो एक्टर्स अपने आपको लॉन्च करने के लिए प्रोड्यूसर को भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
Read also: शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान के बोल्ड अवतार ने बजाई फैंस के दिलों की घंटी
फिल्म में ये देखने को मिलने वाला है, कि इंडस्ट्री जितनी ग्लैमर दिखती है, उसके पीछे का क्या राज होता है. जे बता दें किसी पार्टी में जाने के लिए एक्टर्स अपने ड्रेस कॉस्ट्यूम डिजाइनर के द्वारा हायर करते हैं, और दिखाते है कि अलग-अलग कपड़े वो लोग रोज पहनते हैं. ऐसे में मीडिया को दिखाने के लिए होता है ये सब, असल में देखा जाए तो किसी के भी वार्डरोब में इतने कपड़े नहीं होते हैं.