हुमा कुरैशी (huma qureshi) एक भारतीय मॉडल व अभिनेत्री हैं। हुमा (Huma) अपने बेहतरीन अभिनय के लिए बॉलीवुड में जानी जाती हैं।अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों को जीतने वाली हुमा कुरैशी (huma qureshi) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही है। उनके अभिनय को दर्शक खूब पसंद करते हैं। हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी अभिनय किया है। फिल्मों में हुमा कुरैशी के अलग- अलग किरदारों ने उन्हें बॉलीवुड में खास पहचान दिलाई।
हुमा कुरैशी (huma qureshi) का जन्म 28 जुलाई साल 1986 में दिल्ली में हुआ था। हुमा दिल्ली के ग्रेटर कैलाश की रहने वाली है। हुमा के पिता सलीम मशहूर रेस्तरां चैन के मालिक हैं। सलीम के पूरी दिल्ली में 10 से ज्यादा रेस्तरां हैं। वहीं उनकी मां अमीना कुरैशी कश्मीरी हैं। उनके तीन भाई है जिनका नाम नीम कुरैशी, हसीन कुरैशी और साकिब सलीम है। हुमा के भाई शाकिब सलीम भी एक एक्टर हैं। दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है और इंटरव्यू में भी वह अक्सर साथ दिखाई देते हैं।
बता दें कि हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम भी एक अभिनेता है। साकिब सलीम ने साल 2011 में बॉलीवुड में कदम रखा था। वह मेरे डैड का मारुति, बॉम्बे टॉकीज, ढिशूम, दिल जंगली और रेस 3 में नजर आ चुके हैं।
हुमा से जुड़ी खास बातें –
हुमा कुरैशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से इतिहास की पढ़ाई की है। इस दौरान वह दिल्ली के थियेटर ग्रुप से भी जुड़ी रहीं। फिल्मों में आने से पहले हुमा कुरैशी ने कई विज्ञापनों में काम किया था।
फिल्मों में आने से पहले हुमा मॉडल भी रह चुकी हैं। उन्होंने कई ऐड्स में काम किया था। हुमा ने बड़े बड़े ब्रांड जैसे पियर्स, सैमसंग और नैरोलेक के लिए ऐड शूट करती थी। हुमा को एक्टिंग में तो दिलचस्पी थी लेकिन वह जब मुंबई आई तो वह एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि ऐड शूट के लिए आई थी।
Read more: सुशांत केस में निर्देशक महेश भट्ट से 2 घंटे तक पुलिस ने की पूछताछ..
कहा जाता है कि जिस समय हुमा कुरैशी मुंबई में आई थी उस समय उनके पास में है जो ₹1000 थे। अपने करियर के शुरुआती दिनों में हुमा कुरैशी को काफी ज्यादा स्ट्रगल का सामना करना पड़ा था। बता दें हुमा के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वो कभी एक एक्ट्रेस बनें। लेकिन उनके भाई सकीब सलीम ने इस मामले में हुमा की काफी मदद की।
हुमा ने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। हुमा एक सैमसंग का कमर्शियल ऐड शूट कर रहीं थी, तभी अनुराग ने उनका अभिनय कौशल देखा, और उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया। इसके बाद क्या था हुमा अनुराग की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर पार्ट 1 और 2 दोनों में ही नज़र आयीं। इस फिल्म के दोनों पार्ट को लोगों ने भरपूर प्यार दिया। लोगों ने हुमा के अभिनय को भी काफी पसंद किया। इस फ़िल्म के बाद से हुमा की बॉलीवुड में एक खास पहचान बन गयी है। इसके बाद हुमा को लव शव ते चिकन खुराना, एक थी डायन ‘डेढ़ इश्किया और बदलापुर जैसी फिल्मों में उन्हें पसंद किया गया।
हुमा कुरैशी आखिरी बार वेब सीरीज लैला में नजर आईं थीं। दर्शकों ने उनकी इस वेब सीरीज पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी थी। अपनी कई फिल्मों में अभिनय के लिए हुमा कुरैशी अलग अलग पुरस्कार भी हासिल कर चुकी हैं। अब हुमा कुरैशी अक्षय कुमार के साथ फिल्म बैल बॉटम में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।