अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। तब से ही यह केस भारत में ख़ास चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई सुशांत की मौत का कारण जानना चाहता है। इस मामले में काफ़ी नई बातें आये दिन सामने आती रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही सुशांत के पिता केके सिंह (K.K Singh) ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के ख़िलाफ़ पटना में केस दर्ज करवाया था। पिता का आरोप था कि रिया ने ही सुशांत को आत्महत्या करने को मजबूर किया। साथ ही रिया सुशांत के पैसे हथियाना चाहती थी। सुशांत के पिता ने साफ़ तौर पर कहा कि सुशांत से बैंक अकाउंट में 17 करोड़ रूपये थे जिसमें से 15 करोड़ रूपये किसी और अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। जिस अकाउंट का सुशांत के बैंक अकाउंट से कोई लिंक भी नहीं था। पिता को संदेह है की इसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया का ही हाथ है। हालांकि रिया सुशांत के पिता के इन आरोपों का लगातार खंडन कर रही हैं।
इसी मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। सुशांत (Sushant singh Rajput) के अकाउंट संभालने वाले उनके सीए संदीप श्रीधर ने अब चौंकाने वाला खुलासा किया है। सुशांत के सीए ने केके सिंह के रिया पर लगाए आरोपों का खंडन करते हुए यह बयान दिया है कि सुशांत के बैंक अकाउंट में कभी 17 करोड़ रुपयों की रक़म थी ही नहीं। सुशांत के सीए ने एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया है कि सुशांत के बैंक अकाउंट में 17 करोड़ की धनराशि होने सवाल ही नहीं है। यह बात एकदम गलत है।
Read more: सुशांत केस में मुंबई पुलिस नहीं कर रही बिहार पुलिस की मदद, रिक्शा में करना पड़ा सफर
साथ ही सीए ने यह बात भी बताई की रिया ने सुशांत (Sushant singh rajput) के अकाउंट से कुछ हज़ार रुपयों का खर्चा किया है। सुशांत के अकाउंट से एक लाख रुपये भी किसी अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुए। सुशांत के अकाउंट से शॉपिंग, किराया जैसी छोटी मोटे खर्चों ही किये गए हैं। सुशांत की कमाई इतनी नहीं थी जितनी मीडिया में बताई जा रही है। पिछले एक साल से सुशांत की कमाई काफी काम हो गयी है।
सुशांत (sushant singh rajput) के बैंक अकाउंट की सारे डॉक्यूमेंट पुलिस के पास हैं। फ़िलहाल तो पुलिस को सुशांत के बैंक अकाउंट से कोई ख़ास जानकारी हाथ नहीं लगी है। कुछ दिनों पहले की बात करें तो पटना पुलिस को सुशांत का जहां बैंक अकाउंट था वहां पूछताछ करते देखा गया था।
Read more: सुशांत सिंह राजपूत मामले में FIR के बाद रिया चक्रवर्ती ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
आपको बता दें इस मामले में कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ इसपर कुछ भी साफ़ नहीं है। कुछ दिनों पहले ही सुशांत के पारिवारिक वकील विकास सिंह ने यह दावा किया था कि सुशांत से सीए संदीप श्रीधर को भी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया ने ही काम पर रखा था।