बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री दो खेमे में बंटा हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ कुछ लोग नेपोटिज्म (Nepotism) को ठीक बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसको गलत ठहरा रहे हैं. अब इस लिस्ट में 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस नगमा (Nagma) का भी नाम शामिल हो चुका है, हाल ही में नगमा ने एक बड़ा खुलासा किया है. नगमा की बात करें तो वो पिछले काफी समय से बड़े परदे से दूर हैं, हालांकि सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव नजर आती हैं. हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नगमा ने खुलासा किया है कि सलमान खान और डेविड धवन के चलते उन्हें नेपोटिज्म (Nagma On Nepostism) का शिकार होना पड़ा.
नगमा हुईं थी भाई-भतीजावाद की शिकार (Nagma On Nepostism)
जिन दो फिल्मों में नगमा (Nagma) के साथ ऐसा हुआ वो थी कुंवारा (Kunwara) और चल मेरे भाई (Chal Mere Bhai). नगमा (Nagma) ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा है कि दो बड़ी फिल्में उन्होंने टिप्स के साथ साइन की थी. कुवांरा जो ए वॉक इन द क्लाउड्स की रीमेक थी उसमें लीड एक्ट्रेस के तौर पर, जिसे पूरी तरह से डेविड धवन (David Dhawan) ने बदल दिया था. तो वहीं चल मेरे भाई दूसरी फिल्म थी, कैमियो किरदार में इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) नजर आने वाले थे, हालांकि मेरे साथ फिल्म में वैसा हुआ. बता दें नगमा फिल्म चल मेरे भाई में कैमियो करती हुई नजर आईं थी, तो वहीं सलमान खान मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे. कुंवारा की बात कि जाए तो इस फिल्म में गोविंदा (Govinda) लीड रोल में थे, और उर्मिला मातोंडकर उनके अपोजिट नजर आईं.
Read Also:- बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग पूनम पांडे ने की सगाई, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
नगमा ने भोजपुरी फिल्मों में भी किया काम
ये दोनों फिल्में साल 200 में रिलीज हुई थी, डेविड धवन ने कुवांरा का निर्देशन किया था, तो वहीं दीपक शिवदासानी और डेविड धवन मे चल मेरे भाई का निर्देशन किया था. बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा (Nagma) को एक राजनेता के तौर पर भी जाना जाता है. नगमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म बागी (Baaghi) से की थी, इस फिल्म में वो सलमान खान (Salman Khan) के ऑपोजिट नजर आईं थी. साल 1990 में ये फिल्म रिलीज हुई थी, नगमा की पहली फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. बता दें आखिरी बार भोजपुरी फिल्म ठेला नंबर 501 में नगमा दिखाई दीं, ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी.
Read Also:- जावेद अख्तर ने नेपोटिज्म पर कहा – बेटे की मदद गलत नहीं, कंगना को टैलेंट से सफलता मिली