भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह चुके पूर्व किक्रेटर नवजोत सिंह सिद्धू के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की राह भी आसान नहीं लग रही है। कहां यह चर्चा हो रही थी कि सिद्धू को आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर सीएम कैंडिडेट बनाने की चर्चा हाे रही थी और अब पार्टी के नेता उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट तक नहीं देने की बात कर रहे हैं। ‘आप’ की पंजाब इकाई के नेताओं की बयानबाजी पूरे मामले में नया ट्विस्ट पैदा कर रही है।
आप के पंजाब कन्वीनर छोटे सिंह सुच्चापुर ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को अपना उम्मीदवार नहीं बनाएगी क्योंकि वह एक आपराधिक मामले में दोषी रहे हैैं। दूसरी ओर, कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को लेकर अभी ‘वेट एंड वाच’ की नीति अपनाए हुए है।
सिद्धू संपर्क करते हैैं तो उन्हें पार्टी की नीतियों के अनुसार ही चलना होगा : छोटेपुर
आम आदमी पार्टी के पंजाब के संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर ने कहा है कि सिद्धू आपराधिक मामले में जेल जा चुके हैं। अरविंद केजरीवाल पहले ही स्पष्ट कर चुके हैैं कि आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा इसलिए पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बना सकती।
छोटेपुर ने कहा कि राज्यसभा और भाजपा से इस्तीफा देना नवजोत सिंह सिद्धू का अच्छा कदम है। सिद्धू ऊर्जावान और ईमानदार इंसान हैं। सिद्धू व उनकी पत्नी अगर आम आदमी पार्टी में शामिल होते हैं, तो उनका स्वागत है। अगर सिद्धू संपर्क करते हैं तो उन्हें पार्टी की नीतियों के अनुसार ही चलना होगा।