बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला और बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस अभिनेत्री नेहा शर्मा का सॉन्ग ‘दिल को करार आया’ हाल ही (Dil Ko Karaar Aaya Song)में यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है। रिलीज में ही गाने ने धूम मचा दी है वीडियो को काफी अच्छे कमेंट मिल रहे हैं जिसको देखकर पता लग रहा है कि फैंस को गाना बहुत पसंद आया है। रिलीज की थोड़ी ही देर में सॉन्ग को 90 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
आपको बता दें गाने में सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla) और नेहा शर्मा (Neha sharma) की जोड़ी देखने लायक है दोनों एक साथ बहुत ही रोमांटिक लग रहे है। दोनों ने ही अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत लिया है। यह गाना (Dil Ko Karaar Aaya Song) देसी म्यूजिक फैक्ट्री के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। आप भी इस चैनल पर जाकर गाने का लुफ्त उठा सकते है। गाने को नेहा कक्कड़ और यासिर देसाई द्वारा गाया गया है। दूसरी तरफ अगर म्यूजिक की बात करें तो गाने में म्यूजिक रजत नागपाल ने दिया है। गाने के बोल यानी लिरिक्स राणा ने लिखे हैं। (Dil Ko Karaar Aaya Song)गाने को जिस तरीके की प्रतिक्रिया मिल रही है उसको देख कर लग रहा है कि इस गाने ने फैंस का दिल जीत लिया।
खंडाला मैं हुई हैं गाने की शूटिंग (Dil Ko Karaar Aaya Song )
हालांकि सॉन्ग के पोस्टर रिलीज पर ही फैंस ने अपने इंतजार इजहार कर दिया था। बता दे कि इस रोमांटिक गाने की शूटिंग खंडाला में स्थित डेला रिसोर्ट में की गई है। यह पहली बार है जब नेहा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला एक साथ काम किया है।