गृह मंत्री राजनाथ सिंह अगले महीने इस्लामाबाद में शुरू हो रहे दक्षेस के दो दिवसीय मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के दौरान सीमा पार आतंकवाद को पाकिस्तान की ओर से लगातार मिल रहे समर्थन का मुद्दा उठाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उम्मीद है कि सिंह पाकिस्तान से कड़े शब्दों में भारत में आतंकवादी कृत्यों को प्रोत्साहन देना बंद करने को कहेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि अपने पाकिस्तान प्रवास के दौरान मंत्री दक्षेस देशों के गृह मंत्रियों की सातवीं बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, लेकिन पाकिस्तानी समकक्ष के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं है। यह दो जनवरी को पठानकोट हमले के बाद किसी वरिष्ठ भारतीय नेता की पहली पाकिस्तान यात्रा होगी। इस हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया था।