नई दिल्ली। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने दिल्ली में मोबाइल वाहनों से दालों की बिक्री शुरू करने की योजना का शुभारंभ करने के बाद कहा कि आलू और टमाटर की कीमतों में पिछले दिनों आई तेजी मौसमी है और हर वर्ष जून से सितम्बर के बीच इनकी कीमतें बढ़ जाती हैं। दालों की कीमतों में वृद्धि मांग और आपूर्ति के बीच अंतर के कारण है लेकिन पिछले दो माह से इसके मूल्य स्थिर हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में टमाटर की कीमत तेजी से बढ़ी हैं और यह 80 रुपए किलो तक पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से देश में दलहनों की पैदावार घटी है और इस वर्ष 170 लाख टन दलहनों का उत्पादन हुआ है और मांग बढकर 246 लाख टन पहुंच गई है। इस प्रकार मांग और आपूर्ति के बीच 76 लाख टन दालों की कमी है।